बारिश से किसानों की फसलें चौपट, वसुंधरा राजे ने सरकार से की ये मांग, जानें
Rajasthan News: राजस्थान में मावठ के चलते फसलें चौपट होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. वहीं, वसुंधरा राजे ने भी किसानों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की. उनका कहना है कि किसानों को इस बारिश से हुए काफी नुकसान हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि विभिन्न हिस्सों […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: राजस्थान में मावठ के चलते फसलें चौपट होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. वहीं, वसुंधरा राजे ने भी किसानों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की. उनका कहना है कि किसानों को इस बारिश से हुए काफी नुकसान हुआ है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. उदयपुर, सिरोही, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर सहित कई जिलों में ओलावृष्टि ने सरसों, चना, जौ,गेहूं की फसलों व सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचाया है. राज्य सरकार तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करें.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पिछले दो दिन से मावठ हो रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. उदयपुर, सिरोही, पाली समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी मात्रा में ओले भी गिरे. पहले पाले और अब ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक कई अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT