Exclusive Interview: राजस्थान में AAP कैसे करेगी खेल, प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया फॉर्मूला
Rajasthan AAP President Naveen Paliwal Exclusive Interview: राजस्थान में आम आदमी पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश में नए रूप में संगठन तैयार किया जा रहा है. बीते दिनों पहले केजरीवाल की जयपुर में तिरंगा यात्रा के बाद से आम आदमी पार्टी राजस्थान में चुनावी मोड में नजर आने लगी है. अभी जिला […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan AAP President Naveen Paliwal Exclusive Interview: राजस्थान में आम आदमी पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश में नए रूप में संगठन तैयार किया जा रहा है. बीते दिनों पहले केजरीवाल की जयपुर में तिरंगा यात्रा के बाद से आम आदमी पार्टी राजस्थान में चुनावी मोड में नजर आने लगी है. अभी जिला और विधानसभा स्तर तक संगठन में करीब 250 से ज्यादा नियुक्तियां की गई है. ऐसे में कोटा संभाग से आम आदमी के नेता नवीन पालीवाल को प्रदेश की कमान सौंपी गई है. उनके सामने क्या चुनौतियां रहेगी. किस पार्टी से मुकाबला होगा, क्या उनके मुद्दे होंगे. सीएम फेस कौन होगा. इन सभी प्रश्नों को जानने के लिए हमने आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल से खास बातचीत की है. पढ़िए नवीन पालीवाल के साथ राजस्थान तक का खास इंटरव्यू –
सवाल: आपका राजनीतिक बैकग्राउंड क्या है?
जवाब: मेरा कभी पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं रहा. अन्ना आंदोलन में हम बदलाव की इच्छा लेकर गए थे. हम लोग जब पार्टी बनी तो संस्थापक सदस्य रहे. उसके बाद पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी गई वह निभाई. चाहे वह लोकसभा के लिए सवाईमाधोपुर, कोटा संभाग की जिम्मेदारी हो. मैंने पूरी मेहनत निष्ठा और मेहनत की है. केजरीवाल जी ने जहां-जहां चुनाव लड़ा, चाहे वह दिल्ली हो, बनारस, गोवा, गुजरात हो, मैंने सक्रीय भूमिका निभाई. हमने केजरीवाल के आह्वान पर कोटा में लाल बत्ती हटाने का काम किया. मैंने तत्कालीन उपमहापौर की गाड़ी की लाल बत्ती तोड़ दी थी. जिसके बाद मुझपर एफआईआर दर्ज हुई. उपमहापौर सुनीता व्यास ने छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया था जिसमें हमने 7 दिन जेल भी काटी थी. हम पर अभी भी वह केस चल रहा है.
सवाल: आपके अध्यक्ष बनने के पीछे की कहानी क्या है. जानकारी कब मिली?
जवाब: मुझे जब ये पता चला कि प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. मुझे भी आश्चर्य हुआ, मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. लेकिन मुझे लगा कि मेरी पार्टी के प्रति इमानदारी, निष्ठा और सभी को साथ लेकर काम करने की प्रवृति के कारण मुझे यह जिम्मेदारी मिली. मुझे संदीप पाठक जी के ऑफिस से फोन आया था. जिसके बाद मुझे सूचना मिली.
ADVERTISEMENT
सवाल: राजस्थान में AAP के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या है?.
जवाब: राजस्थान में चुनाव को 7 महीने रह गए हैं. राजस्थान की जनता आम आदमी पार्टी के लिए हाथ खोलकर स्वागत करने के लिए खड़ी है. सिर्फ हमारे संगठन की कमी थी. क्योंकि बिना संगठन हम गांव-गांव नहीं जा पाते हैं. अब संगठन बन गया है. हम गांव-गांव जाएंगे और लोगों को विश्वास दिलाएंगे और 2023 में सरकार बनाएंगे.
सवाल: राजस्थान में आम आदमी पार्टी क्यों? वोटर आपको क्यों वोट करेगा?
जवाब: आजादी के 70 साल बाद भी देश के हालात नहीं बदले हैं. आम आदमी के बच्चे को डॉक्टर बनने का अधिकारी नहीं है? गरीब किसान परिवार का बच्चा शिक्षा व्यवस्था में बदलाव चाहता है. वह डॉक्टर-इंजीनियर बनना चाहता है. किसान की हालात खराब है. सरकार जनता की मूलभूत जरूरतें पूरी नहीं कर रही है. दिल्ली में हमने ये मूलभूत सुविधाएं दी है. हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली में सुधार किया है. इन सब मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. हमें पूरा विश्वास है. जनता का हमें पूरा प्यार और समर्थन मिलेगा.
ADVERTISEMENT
सवाल: पूरा संगठन कब तक तैयार हो जाएगा?
जवाब: हमने 9 महीने पहले पूरा संगठन भंग कर दिया था. अब हम नई नियुक्तियां कर रहे हैं. गुजरात चुनाव में व्यस्ता के चलते हमें देरी हुई है. संगठन में अभी 250 कार्यकर्ताओं की लिस्ट जारी हुई है. शुरूआत है. अब और लिस्ट आएगी. विधानसभा के बाद अब ब्लॉक स्तर पर भी जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी. लगभग ढाई से तीन महीने तक हमारा संगठन पूरा तैयार हो जाएगा. सदस्यता अभियान के तहत साढ़े चार लाख कॉल्स आए. उनमें काफी मात्रा में लोग जुड़ने के इच्छुक है. लिस्ट जल्दी पूरी होगी.
ADVERTISEMENT
सवाल: संगठन में जिम्मेदार पदों पर किस आधार पर कैंडिडेट को नियुक्ति दी जा रही है?
जवाब: हमारी पार्टी के ईमानदारी, भष्ट्राचार विरोधी विचारधार रखती है. हम नियुक्ति करते समय देखते हैं कि वह व्यक्ति जमीन से जुड़ा हो. ईमानदारी और काम के प्रति निष्ठा रखता हो उसको पार्टी की जिम्मेदारी दी जाएगी. मुझ जैसे जमीनी कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाकर केजरीवाल जी ने यह साबित भी कर दिया है. भाजपा में भी अच्छे लोग है और कांग्रेस में भी अच्छे लोग हैं. वहां उनके मन के अनुसार कार्य नहीं करने दिया जाता. आप के उन सभी के लिए द्वार खुले हैं.
सवाल: राजस्थान में AAP का किस पार्टी से मुकाबला है, बीजेपी, कांग्रेस या आरएलपी?
जवाब: नहीं, हमारी पार्टी का किसी से मुकाबला नहीं है. हमारी पार्टी काम के दम पर वोट मांगती है. हम लोगों ने काम किया है तो जनता हमें वोट करेगी. अगर नहीं किया है तो नहीं वोट करेगी. भाजपा कांग्रेस ने लगातार शासन किया है. एक मौका केजरीवाल को मिलना चाहिए. यह आम आदमी के चिंतन का विषय है कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए.
सवाल: राजस्थान में AAP कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी?
जवाब: हम राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
सवाल: AAP का राजस्थान में सीएम फेस कौन होगा?
जवाब: समय के हिसाब से प्रदेश में नेतृत्व तय करेगा. जो शीर्ष नेतृत्व तय करता है वही होगा. यह जनता डिसाइड करेगी.
सवाल: क्या राजस्थान में नवीन पालीवाल सीएम फेस होंगे?
जवाब: नहीं, मैं इस काबिल नहीं हूं. यह जनता का और नेतृत्व का डिसीजन होगा.
सवाल: बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में आप सरकार बनाने में किस पार्टी का समर्थन करना पंसद करेंगे?
जवाब: नहीं, हम पूरी ताकत के साथ अपनी सरकार बनाएंगे. ये सिर्फ संभावनाएं है और उस समय का वक्त तय करेगा. मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है इसपर.
सवाल: अन्ना आंदोलन से पहले आप किस पार्टी का समर्थन करते थे?
जवाब: राजस्थान में किसी ने अच्छा काम नहीं किया. दोनों पार्टी ने काम नहीं किया. अगर दोनों पार्टियों ने अच्छा काम किया होता तो तीसरे विकल्प की जरूरत ही नहीं होती. दिल्ली में हम अच्छा काम कर रहे है चौथी बार भी जनता हमें जिताएंगे.
सवाल: प्रदेश में अब तक किस सरकार ने अच्छा काम किया है. जो आपको पसंद आया हो?
जवाब: नहीं, राजस्थान में ना तो कांग्रेस, ना ही बीजेपी ने अच्छा काम किया है. मैं किसी के काम की तारीफ नहीं करूंगा. इन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया. किसान, युवा दुखी है.स्वास्थ्य में हालत बुरे हैं. इन्होंने सिर्फ को सिर्फ वेबकूफ बनाया है.
सवाल: सचिन-गहलोत की लड़ाई पर क्या कहेंगे?
जवाब: ये उनकी पार्टी का निजी मामला है, हम काम के दम पर वोट मांगेगे.
फोटो पर क्लिक कर पढ़ें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का इंटरव्यू:
ADVERTISEMENT