धौलपुर: मिलिट्री स्कूल के आवासीय परिसर में पैंथर और भालू की दस्तक, स्टाफ और छात्रों में दहशत

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Dholpur news: धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के आवासीय परिसर और स्कूल प्रांगण में मंगलवार देर रात को पैंथर और भालू का मूवमेंट दिखा. दोनों जानवरों की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद हो गई. जिससे बाद स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों में भारी दहशत देखी जा रही है. वन विभाग को स्कूल प्रबंधन ने अवगत भी करा दिया है, लेकिन अभी तक वन्यजीवों को रैस्क्यू नहीं किया गया है. इस कारण स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थी खौफ के साए में जीने को मजबूर है. शाम होते ही बाहर जाने से भी डर रहे हैं.

 राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टीपी ने बताया कि बीती रात राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के आवासीय परिसर और स्कूल प्रांगण में पैंथर और भालू देखा गया है. दोनों की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद हुई है. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के आस-पास जंगल में होने की वजह से भालुओं की चहल कदमी अमूमन बनी रहती है. लेकिन सबसे हिंसक जानवर पैंथर के प्रवेश करने से स्कूल के अध्यापक, विद्यार्थियों और अन्य स्टाफ में भारी दहशत व्याप्त है.

पैंथर स्कूल की बाउंड्रीवॉल पर चहल कदमी करते हुए देखा जा रहा है. वहीं भालू रेजिडेंस क्वाटरों के सामने रात्रि में विचरण करते देखा जा सकता है. दोनों हिंसक जानवरों के प्रवेश से दहशत का माहौल बना हुआ है. स्कूल परिसर से आवासीय परिसर थोड़ी दूरी पर स्थित है, लगभग 500 मीटर का सफर तय कर विद्यार्थी स्कूल पहुंचते हैं. जिसके कारण कभी भी हिंसक जानवर हमला कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना वन विभाग को दी है, लेकिन अभी तक वन विभाग ने हिंसक जानवरों को रेस्क्यू नहीं किया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: Video: बाघिन टी 39 ने किया लेपर्ड पर हमला, शातिर पैंथर ने ऐसे बचाई जान! देखें नजारा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT