धौलपुर: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूटा ट्रैक्टर-थ्रेसर, जाते-जाते दे गए यह धमकी, पुलिस भी हुई अलर्ट
Dholpur: धौलपुर जिले में बंदूक, बजरी, बागी और बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चंबल इलाके में खाकी का खौफ बदमाशों और लोगों के दिलों से खत्म होता दिख रहा है. इसकी बानगी जिले के बसेड़ी थाना इलाके के नौनेरा गांव में देखने को मिली. पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी […]
ADVERTISEMENT
Dholpur: धौलपुर जिले में बंदूक, बजरी, बागी और बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चंबल इलाके में खाकी का खौफ बदमाशों और लोगों के दिलों से खत्म होता दिख रहा है. इसकी बानगी जिले के बसेड़ी थाना इलाके के नौनेरा गांव में देखने को मिली. पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगे हैं.
नौनेरा गांव में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने किसान को बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. खेत में गेहूं फसल काट रहे किसान से हथियारों की नोक पर ट्रैक्टर, थ्रेसर मशीन और मोबाइलों को बदमाश लूट कर फरार हो गए. अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक्टर और थ्रेसर लौटाने के एवज में ढाई लाख रूपए की रंगदारी की भी मांग की है. लूट की घटना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश में बीहड़ में दबिश भी दी, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. पीड़ित किसान ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस थाना पर मामला दर्ज करा दिया है.
मामला यूं हैं कि 36 वर्षीय पीड़ित किसान विजय पुत्र गंगाराम निवासी सलेमपुर शुक्रवार की रात को पड़ोसी गांव नौनेरा में सौरभ पुत्र मंगल सिंह के खेत में भाड़े पर गेहूं की फसल को अपने ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन से निकाल रहा था. तभी आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश खेत पर पहुंच गए. बदमाशों ने हथियार की नोक पर ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन बंद करा दी.
ADVERTISEMENT
बदमाशों ने मजदूरों के मोबाइल छीन लिए और उसके बाद किसान विजय के रस्सी से हाथ-पैर बांध दिए. बदमाशों ने हथियारों की नोक पर ट्रैक्टर की चाबी छीन ली. इसके बाद बदमाशों ने खेत में मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन के साथ मोबाइलों को लूट कर फरार हो गए. जाते जाते बदमाश किसान विजय से ढाई लाख रुपए की रंगदारी की भी मांग कर गए हैं.
बदमाशों ने किसान विजय को ढाई लाख रुपए मिलने के बाद ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन को लौटाने का आश्वासन भी दिया है. पीड़ित किसान विजय ने शनिवार को बसेड़ी पुलिस थाना पर लूट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आज दिनभर बदमाशों की तलाश में बीहड़ में दबिश भी दी, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका हैं.
ADVERTISEMENT
बसेड़ी पुलिस थाना पर तैनात एएसआई विष्णु सिंह ने बताया कि करीब सात अज्ञात बदमाश एक ट्रैक्टर व थ्रेसर को छुड़ाकर ले गए हैं. किसान विजय शर्मा की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस थाना से बदमाशों की तलाश में दो टीमें गठित कर दी है, जो सोने का गुर्जा पुलिस थाना और कंचनपुर पुलिस थाना इलाके के बीहड़ो में बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दे रही है.
ADVERTISEMENT
बाड़मेर: दलित महिला की मौत के बाद प्रशासन की परिजनों से वार्ता सफल, रात 2 बजे इन शर्तों पर बनी सहमति
ADVERTISEMENT