कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा की हत्या, इस मर्डर में है लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Lawrence gang murdered Sukha in canada: खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप निज्जर के कत्ल के बाद भारत-कनाडा के बीच तनाव चल रहा है. अब इस बीच लॉरेंस गैंग (lawrence bishnoi gang) का नाम भी मामले से जुड गया है. दरअसल, कनाडा में एक और गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुन्नेके का कत्ल कर दिया गया है. जिसके बाद खुद लॉरेंस गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.

गैंगस्टर लारेंस (gangster lawrence) बिश्नोई के एक फेसबुक प्रोफाइल से इसे लेकर पोस्ट किया गया है. जिसमें कनाडा में हुई हत्या की जिम्मेदारी ली गई है. इसके साथ ही इस पोस्ट में और गैंगस्टरों की भी धमकी दी गई है कि वो जहां मर्जी भाग लें, उन्हें पापों की सजा जरूर मिलेगी.

दरअसल, इस फेसबुक पोस्ट में कहा गया है कि ये सुक्खा दुनिके के बंबिहा ग्रुप का जो इंचार्ज बना फिरता था, उसका मर्डर हुआ है. उसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है.

सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि हां जी सत श्री कॉल, राम राम.ये सुक्खा दुनिके के बंबिहा ग्रुप का जो इंचार्ज बना फिरता था उसका मर्डर हुआ है कनाडा के विनिपेग सिटी में. उसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है. इस ड्रग एडिक्टेड नशेड़ी और सिर्फ अपने नशे को पूरा करने के लिए पैसों के लिए उसने बहुत घरउजाड़े थे. हमारे भाई गुरलाल बराड़, विक्की मिद्दुखेड़ा के मर्डर में इसने बाहर बैठकर सबकुछ किया.

ADVERTISEMENT

आगे लिखा कि संदीप नंगल अंबिया का मर्डर भी इसने करवाया था पर अब इसके किए हुए पापों की सजा उसे मिल गई है. बस एक बात कहनी है जो दुक्कियां टिक्कियां अभी भी रह गई हैं जहां मर्जी भाग लो, दुनिया में किसी भी देश में चले जाओ. मत सोचो हमारे साथ दुश्मनी लेकर बचोगे, टाइम जरूर कम ज्यादा लग सकता है.लेकिन सजा सबको मिलेगी.

कनाडा में छिपा है लॉरेंस का खास गुर्गा गोल्डी बराड़

इसी साल एनआईए ने 14 देशों में बैठे 28 गैंगस्टरों की लिस्ट सौंपी थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय की हरी झंडी मिलने के बाद अब एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. जिसमें रडार पर सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड के अहम किरदार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य गोल्डी बरार भी है. जानकारी के मुताबिक वह कनाडा में छुपा है. वहीं, पंजाब का अनमोल बिश्नोई अमेरिका, कुलदीप सिंह यूएई, मलेशिया में जगजीत सिंह, धर्मन कहलोन यूएसए, रोहित गोदारा यूरोप, गुरविंदर सिंह कनाडा, सचिन थापन अजरबैजान और सतवीर सिंह कनाडा में छुपा हुआ है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा में शादीशुदा युवक को हुआ प्यार, प्रेमिका के प्यार में बना तस्कर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT