जयपुर: बहन से मिलकर लौट रहे युवक पर बदमाशों ने पिस्टल तान मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती, 2 गिरफ्तार
Jaipur: राजस्थान के जयपुर में बंदूक की नोक पर भाई-बहन का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मुहाना पुलिस ने गुरूवार को गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कोटपूतली निवासी आरोपी गौरव गुर्जर और मुहाना निवासी जीतराम बैरवा ने अपने साथियों के […]
ADVERTISEMENT
Jaipur: राजस्थान के जयपुर में बंदूक की नोक पर भाई-बहन का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मुहाना पुलिस ने गुरूवार को गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कोटपूतली निवासी आरोपी गौरव गुर्जर और मुहाना निवासी जीतराम बैरवा ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल जयपुर के होटल हयात रेजिडेंसी के पास 25 फरवरी को पीड़ित विकास अपनी धर्म की बहन से मिलने गया था. जैसे ही वह बहन से मिलकर घर जाने के लिए गाड़ी में बैठा तो करीब आधा दर्जन बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल रखकर गाड़ी के पीछे उसे दबोच लिया. फिर बदमाशों ने उसकी आंखों पर पट्टी और मुंह पर कपड़ा बांध अपहरण कर ले गए. वहीं रास्ते में जान से मारने धमकी देकर जमकर मारपीट भी की और एक करोड़ रुपए की फिरौती की डिमांड करने लगे.
एसीपी मानसरोवर अभिषेक शिवहरे ने बताया कि, पीड़ित और बदमाशों के बीच गाड़ी में ही फिर 10 लाख रुपए में सौदा भी तय हो गया और पीड़ित ने अपने परिचित से आरोपी जीतराम को 10 लाख रुपए फिरौती की धनराशि भी सौंप दी. यहीं नहीं पीड़ित की गाड़ी के डेश बोर्ड में रखे 2.3 लाख रुपए, एटीएम, गोल्ड की चेन, अंगूठी और बेंच से 91 हजार रुपए छीनने के बाद मोबाइल भी तोड़ दिया. इसके बाद बदमाशों ने भाई-बहन को शाहपुरा के जंगलों छोड़ फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
वारदात के बाद जैसे तैसे पीड़ित मानसरोवर थाने पहुंचे और आपबीती बताई तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू. मामला दर्ज होने के बाद एसीपी मानसरोवर अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में थाना प्रभारी जगप्रकाश पूनिया और डीएसटी प्रभारी चौधरी के नेतृत्व में गठित टीमों ने स्पेशल ऑपरेशन चलाया. कई सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में कामयाब हुई तब जाकर गैंग का भंडाफोड़ हुआ और पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हालांकि अभी भी कई अपहरणकर्ता फरार चल रहे हैं.
ASP दिव्या मित्तल के रिसोर्ट पर चला बुलडोजर, खंडर बना आलीशान होटल, देखें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT