जादू-टोना कर पैसो को कई गुना करने का देते थे लालच, पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफाश
Fraud in Jhalawar: राजस्थान और मध्य प्रदेश में शातिर तरीके से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने आशिक खां और बद्रीलाल गिरी को गिरफ्तार किया. यह गिरोह जादू टोना कर पैसो को कई गुना करने का लालच देकर ठगी को अंजाम देते थे. झालावाड़ के […]
ADVERTISEMENT
Fraud in Jhalawar: राजस्थान और मध्य प्रदेश में शातिर तरीके से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने आशिक खां और बद्रीलाल गिरी को गिरफ्तार किया. यह गिरोह जादू टोना कर पैसो को कई गुना करने का लालच देकर ठगी को अंजाम देते थे. झालावाड़ के मनोहर थाना क्षेत्र ने इस गैंग का भंडाफोड़ किया है.
हाल ही में इस गैंग ने मनोहर थाना पुलिस स्टेशन क्षेत्र के सेमलीहाट के पूर्व सरपंच विजय सिंह को निशाना बनाया औऱ 2 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तौमर ने ताया कि 18 मई को मुकदमा दर्ज कर एएसपी चिरजी लाल मीणा और वृत्ताधिकारी रतनलाल चावला के निर्देशन में टीम गठित की गई थी.
परिवादी विजय सिंह तंवर ने रिपोर्ट दी कि बद्रीलाल गिरी के बारे में सुना कि वह जादू से पैसो को करोड़ो मे बनवाता है. बद्रीलाल से मिलने के लिए भगवतीपुरा गांव गया और उसने रुपए कई गुना करने का लालच दिया. जिसके बाद 2 अप्रैल को बद्रीलाल गिरी, बाबू खां, कमलेश बैरागी और रामकिशन के साथ विजय सिंह जयपुर गया. इस दौरान वह 2.50 लाख रुपए साथ ले गया. जब भरतपुर के कामा बस स्टैण्ड पर पहुंचे तो बद्रीलाल के बुलाने पर करीब आधा घण्टे बाद राहुल वहां पहुंच गया.
ADVERTISEMENT
सूटकेस खोला तो मिली राख
जिसके बाद पांचों व्यक्ति उसके घर गए और उन्हें एक हॉल मे बैठाया गया. अगरबत्ती लगाकर मेरे से 2,50,000 रूपए लिए और हमे बाहर बिठाकर चाय नाश्ता करवाया. थोडी देर बाद मैने देखा कि आशिफ खान और नबी खान बातें कर रहे थे कि अपना हिस्सा तो पक्का हो गया. थोड़ी देर बाद राहुल ने हमे अन्दर बुलाया और एक सुटकेस दिया, जिसमें नोट भरे हुए थे. उसने कहा कि सुटकेश घर ले जाकर ही खोलना और रास्ते मे मत खोलना. जब विजय सिंह सूटकेस लेकर गांव आए तो उसमें राख मिली.
यह भी पढ़ें: कामवाली बाई ने डॉक्टर से वसूले साढ़े 6 लाख रुपए, डेढ़ साल से कर रही थी ब्लैकमेल, केस दर्ज
ADVERTISEMENT