मोनू मानेसर को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट ने की सुनवाई
Monu Manesar sent to jail in judicial custody: राजस्थान (rajasthan news) के भरतपुर (bharatpur news) में गुरुवार को मोनू मानेसर (monu manesar) को कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गौरतलब है कि 16 फरवरी को मोनू मानेसर समेत 6 लोगों के खिलाफ भिवानी […]
ADVERTISEMENT
Monu Manesar sent to jail in judicial custody: राजस्थान (rajasthan news) के भरतपुर (bharatpur news) में गुरुवार को मोनू मानेसर (monu manesar) को कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गौरतलब है कि 16 फरवरी को मोनू मानेसर समेत 6 लोगों के खिलाफ भिवानी हत्याकांड (bhiwani murder case) को लेकर केस दर्ज हुआ था. हरियाणा के भिवानी में भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी.
बता दें कि हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद डीग पुलिस 12 सितंबर को प्रोडक्शन वारंट पर मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर भरतपुर ले आई थी. गुरुवार को मथुरा गेट थाने पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा क्योंकि वहां मोनू मानेसर को गिरफ्तार करके रखा गया था.
जुनैद-नासिर हत्याकांड में मोनू मानेसर सीधे तौर पर शामिल नहीं: पुलिस
पुलिस का कहना है कि जुनैद-नासिर हत्याकांड में मोनू मानेसर सीधे तौर पर सामने नहीं है. और ना ही इस तरह के सबूत सामने आए हैं. लेकिन उस हत्याकांड के षड्यंत्र में उसका शामिल होना पाया गया है. वहीं डीग जिला पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मोनू मानेसर को कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसे सेवर जेल भेज दिया गया है और अभी इस मामले की जांच जारी है.
भिवानी हत्याकांड में डीग पुलिस कर रही है मोनू मानेसर से पूछताछ
पुलिस ने मोनू मानेसर को भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 368, 201, 147,148, 149, 435, 364, 365 387, 388 और 120 बी में गिरफ्तार किया है. भिवानी हत्याकांड में जुनैद और नासिर की जलाकर हत्या कर दी गई थी जिसकी पूछताछ डीग पुलिस मोनू मानेसर से कर रही है. गौरतलब है कि भवानी हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपी मोनू राणा और गोगी सहित रिंकू सैनी को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि 6 इनामी आरोपी अभी फरार है.
ADVERTISEMENT
यह है पूरा मामला
भरतपुर जिले में पहाड़ी थाना इलाके के गांव घाटमीका के रहने वाले जुनैद और नासिर का अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद उन्हें हरियाणा के भिवाड़ी में गाड़ी के अंदर डालकर जिंदा जला दिया गया. इस मामले में 16 फरवरी को मृतकों के भाई साजिद ने शिकायत दर्ज कराई थी. तभी से भरतपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जिसमें 17 फरवरी को हरियाणा से एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया था. भरतपुर पुलिस ने भिवानी हत्याकांड के 8 आरोपियों के फोटो भी जारी किए थे जिनमें 6 मई को मोनू राणा और गोगी को भरतपुर पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभी तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया मगर 6 नामजद आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
यह भी पढ़ें: भिवानी हत्याकांड: जुनैद-नासिर की बीवियों ने की मोनू मानेसर को फांसी देने की मांग, कही ये बात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT