झुंझुनूं: कातिल पत्नी ने बैट से पति की हत्या कर रच डाली खतरनाक साजिश, फिर डॉग ने यूं किया खुलासा
Crime News: झुंझुनूं जिले (Jhunjhunu News) से एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति के सिर में बैट मारकर हत्या कर दी और फिर अनजान बनकर चिल्लाने लगी. मामले की जानकारी पता करने के लिए पड़ोसी इकट्ठा हो गए. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने मौके […]
ADVERTISEMENT
Crime News: झुंझुनूं जिले (Jhunjhunu News) से एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति के सिर में बैट मारकर हत्या कर दी और फिर अनजान बनकर चिल्लाने लगी. मामले की जानकारी पता करने के लिए पड़ोसी इकट्ठा हो गए. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी जुटाई. जानकारी के अनुसार अवैध संबंधों के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया.
दरअसल, झुंझुनूं जिले के रामगढ़ क्षेत्र में रहने वाला बंटी वाल्मीकि झुंझुनूं नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करता था. वह अपनी पत्नी कविता के साथ शहर के पीपली चौक इलाके में किराए के मकान में रहता था. शनिवार को पति-पत्नी के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद पति का मर्डर हो गया.
क्या है मामला
दरअसल, बंटी शनिवार की दोपहर घर पर मौजूद था. इस दौरान वह किसी महिला से फोन पर बात कर रहा था. इस दौरान पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान गुस्साई पत्नी कविता ने बंटी के सिर में बैट से जोरदार वार कर दिया. सिर में चोट लगने से बंटी अचेत होकर गिर गया. उसके सिर से खून बहने लगा. बाद में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद घबराई कविता ने एक कहानी रच डाली.
ADVERTISEMENT
डॉग ने खोल दी मिस्ट्री
घटना के बाद कविता ने बताया कि बंटी पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इसके बाद वह चिल्लाने लगी. पड़ोसी इकट्ठा हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो बंटी के मकान में किसी के भी प्रवेश करने का कोई साक्ष्य नहीं मिले. इस पर पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड को बुलाया. पुलिस डॉग ने बैट को सूंघने के बाद महिलाओं के बीच खड़ी कविता के पास जाकर रुक गया. उसके बाद पुलिस ने कविता को थाने ले जाकर पूछताछ की तो उसने बंटी की हत्या करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी कविता को गिरफ्तार कर लिया.
अवैध संबंधों के चलते हत्या!
झुंझुनूं पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल छाबा ने इस घटना के बारे जानकारी देते हुए बताया कि बंटी और कविता की 15 साल पहले शादी हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. 2012-13 में बंटी सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती हुआ था. इसी दौरान बंटी के किसी अन्य महिला से संबंध हो गए. डेढ़ साल पहले बंटी का झुंझुनूं नगरपरिषद में तबादला हुआ तो वो वह महिला भी बंटी के साथ झुंझुनूं आ गई. ये बात उसकी पत्नी को पता चल गई थी. इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था. शनिवार को गुस्साई कविता ने पति का मर्डर कर दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT