राजस्थान: मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने किया खुलासा! कहा- आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया
Mob lynching in Rajasthan: राजस्थान (rajasthan news) के नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में मॉब लिंचिंग (mob lynching) के मामले में पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए खुलासा किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 5 आरोपियों को बापर्दा रखा गया है. हालांकि मामले में कोई भी पुलिस […]
ADVERTISEMENT
Mob lynching in Rajasthan: राजस्थान (rajasthan news) के नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में मॉब लिंचिंग (mob lynching) के मामले में पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए खुलासा किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 5 आरोपियों को बापर्दा रखा गया है. हालांकि मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी (police officer) अभी मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात को लकड़ी काटने गए वसीम, आसिफ और अजहरुद्दीन को पकड़कर वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर मारपीट की थी. इसमें वसीम की मौत हो गई जबकि आसिफ और अजहरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हैं.
कोटपूतली-बहरोड़ की पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने प्रेस नोट में बताया कि 17 अगस्त की रात को करीब 11 बजे हरसोरा थाने के ड्यूटी अधिकारी महेंद्र सिंह को सूचना मिली कि हमीरपुर की तरफ लकड़ियां भरी हुई कोई पिकअप गाड़ी आ रही है जो एक्सीडेंट करके आई है. थार गाड़ी से वन विभाग की टीम उसका पीछा कर रही है. इस सूचना के बाद थानाधिकारी हरसौरा और उनकी टीम रवाना हुई और पुलिस जाब्ता नारोल गांव पहुंच गया.
ADVERTISEMENT
मारपीट के दौरान फट गया था वसीम का पेट!
जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो 3 व्यक्ति घायल अवस्था में खड़े हुए थे. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम रामपुर की तरफ से पिकअप गाड़ी से घर जा रहे थे. हमारे आगे जेसीबी लगाकर रोका गया और उसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों और जेसीबी में मौजूद लोगों ने मारपीट की. उसके बाद नीचे पड़े हुए व्यक्ति को देखा तो उसका पेट फटा हुआ था. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से कोटपूतली रेफर किया गया जहां अस्पताल में वसीम को मृत घोषित कर दिया.
कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 18 अगस्त को वसीम का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 341 और 302 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कॉल डिटेल निकलवाने के बाद आरोपी ललित जाट (25), मुखराम गुर्जर (25), धर्मपाल गुर्जर (22), ग्यारसी लाल गुर्जर (38), राजवीर (30) और शेर सिंह (39) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है.
ADVERTISEMENT
एसपी ने मॉब लिंचिंग की बात से किया था इनकार
गौरतलब है कि शनिवार को एसपी रंजीता शर्मा ने मॉब लिंचिंग की बात से इनकार किया था लेकिन अब इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि प्रेस नोट में यह खुलासा नहीं हुआ है कि किस तरीके से युवक की हत्या की गई है. साथ ही यह भी नहीं बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों में से कितने फॉरेस्ट कर्मचारी हैं और कितने ग्रामीण हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मॉब लिंचिंग: लकड़ी काटने आए 3 युवकों को पकड़कर पीटा, वसीम की हुई हत्या
ADVERTISEMENT