भीलवाड़ाः बुजुर्ग की मौत के बाद घर में पसरा था मातम, तभी लाखों के आभूषण लूट ले गए चोर

Pramod Tiwari

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Thieves looted Jewellers worth lakhs of rupees in Bhilwara: भीलवाड़ा (bhilwara) में एक घर में मातम पसरा था, तभी चोरों (thief) ने घर में धावा बोला और महिलाओं के लाखों की ज्वैलरी लूट ले गए. घटना जिले के बागोर थाना क्षेत्र की है. जहां एक बुजुर्ग की मौत पर परिजन शोक में डूबे थे. तभी चार नकाबपॉश लूटेरों ने इस घर को भी नहीं बख्शा.

बागोर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा ग्राम में ऊपर का खेड़ा में रामलाल कुमावत के पिता शोभा लाल की मृत्यु हो गई थी. घर में सवेदनाएं जाहिर करने के लिए लोग आ रहे थे. मगर रात को चार अज्ञात बदमाशों ने घर में धावा बोलकर शोक व्यक्त करने आई पारसी देवी के 5 लाख रुपए मूल्य के आठ तोले के स्वर्ण आभूषण लूटकर फरार हो गए. गोविंदपुर के रामलाल कुमावत ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बागोर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

बागोर थाना अधिकारी मोतीलाल रायका ने बताया कि रामलाल के घर उसके पिता शोभा लाल की मौत पर शोक बैठक चल रही थी और उसकी बुआ संतोष देवी के साथ ही रामलाल की पत्नी पारसी देवी भी बरामदे में सो रही थी. अचानक रात को 12 बजे बाद हल्ला होने पर उनकी नींद खुली तो देखा की चार लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधे खड़े थे. जिनके हाथ में लाठी हथौड़ा और सरिया था. लुटेरों ने डरा धमकाकर दोनों महिलाओं से 5 लाख मूल्य के 8 तोला सोने के आभूषण खुलवाकर फरार हो गए. यह बदमाश उनके मकान में छत पर होकर सीढ़ियों के रास्ते घर में घुसे थे. बागोर थाना पुलिस इन लुटेरों की तलाश में जुटी है.

जयपुरः iPhone रखना एक पति को पड़ गया महंगा, हर महीने पत्नी को देने होंगे 22 हजार रूपए

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT