अर्जुन राम मेघवाल को बनाया गया कानून मंत्री, बीकानेर से तीसरी बार बने हैं सांसद

ADVERTISEMENT

अर्जुन राम मेघवाल को बनाया गया कानून मंत्री, बीकानेर से तीसरी बार बने हैं सांसद
अर्जुन राम मेघवाल को बनाया गया कानून मंत्री, बीकानेर से तीसरी बार बने हैं सांसद
social share
google news

Rajasthan News: बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री बनाया गया है. इससे पहले उनके पास संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्रालय का प्रभार है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटाया गया है. उनकी जगह राजस्थान से लोकसभा सांसद अर्जुन राम मेघवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

किरण रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. उनके स्थान पर अर्जुन राम मेघवाल, राज्य मंत्री को उनके मौजूदा विभागों के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति

गुरुवार को केंद्र सरकार ने दो मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जानकारी देते हुअ एक विज्ञप्ति जारी की गई है. इस विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया है. बयान में कहा गया है, ‘पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार किरण रिजिजू को सौंपा गया है, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे थे. मेघवाल वर्तमान में संसदीय कार्य राज्यमंत्री और संस्कृति राज्यमंत्री हैं. बयान के अनुसार मेघवाल को उनके मौजूदा विभागों के अतिरिक्त कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है.

ADVERTISEMENT

जीवन परिचय

बीकानेर के एक छोटे से गांव किश्मिदशर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का जन्म 7 दिसंबर 1954 को हुआ था, मंत्री मेघवाल का विवाह मात्र 14 वर्ष की आयु में हुआ. उनके दो बेटे और दो बेटियां है. एक बेटा अंतरराष्ट्रीय योग गुरु है. वहीं दूसरा बेटा सरकारी सेवाओं में हैं. वहीं मंत्री की पत्नी सुशीला वर्मा आरएएस अधिकारी हैं.

मेघवाल ने शादी के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखी और श्री डूंगर कॉलेज, बीकानेर से बीए और एल.एल.बी.में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. उसके बाद उसी कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन किया और M.A हासिल की. बाद में फिलीपींस यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एम.बी.ए.) किया.

ADVERTISEMENT

मेघवाल 1982 में आरएएस बने. कई वर्षों तक मेघवाल ने राजस्थान उद्योग सेवा के कार्य किया. इसके बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा से VRS ले लिया और पहली बार 2009 के लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बने. वर्तमान में लगातार तीसरी बार लोकसभा सांसद हैं. दूसरे कार्यकाल के दौरान, उन्हें लोकसभा में बीजेपी पार्टी का मुख्य सचेतक भी बनाया गया. इसके बाद 2016 में वित्त राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. 2019 में भारी उद्योग व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री नियुक्त किया गया.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT