बाड़मेर: जिस बेटे का इलाज कराकर लौट रहे थे घर उसी की हादसे में हुई मौत, मां ने भी दम तोड़ा

ADVERTISEMENT

Barmer: जिस बेटे का इलाज कराकर लौट रहे थे उसी की हादसे में हुई मौत, मां ने भी दम तोड़ा
Barmer: जिस बेटे का इलाज कराकर लौट रहे थे उसी की हादसे में हुई मौत, मां ने भी दम तोड़ा
social share
google news

Barmer Road Accident: बाड़मेर में एक बाइक सवार दंपति हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 6 साल का मासूम और उसकी मां की मौत हो गई. दरअसल पति-पत्नी 6 साल के बेटे को लेकर डॉक्टर के पास गए थे. वहां से उसका इलाज कराकर घर लौट रहे थे. तभी रॉन्ग साइड से आ रही बोलेरो कैंपर ने टक्कर मार दी.

हादसे में घायल पिता और 3 वर्षीय बेटी को हाथ-पैर और सिर में चोटें लगी हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 68 पर मारवाड़ होटल के पास की है.

जानकारी के अनुसार भादरेस के ईश्वरपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय गुणेशाराम, उसकी पत्नी खियों देवी, 3 वर्षीय बेटी हीना के साथ 6 वर्षीय बेटे चेतनराम की को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे. बेटे के चैकअप के बाद चारों बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव को लौट रहे थे. इस दौरान नेशनल हाइवे 68 पर मारवाड़ होटल के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने पहले ट्रक को टक्कर मारी और फिर बाइक से टकरा गई.

ADVERTISEMENT

इस हादसे में 6 वर्षीय चेतनराम और उसकी मां खियों देवी के ऊपर से बोलेरो का टायर गुजर गया. हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ गिरने से पिता और बेटी को हाथ पैर और सिर पर चोटें आई हैं. तीनों को इलाज के लिए बाड़मेर के जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मां ने भी दम तोड़ दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर कैम्पर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है. वहीं कैम्पर और बाइक दोनों को भी जब्त कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT