बीजेपी सांसद सुखबीर जौनापुरिया ने गहलोत को बताया चतुर खिलाड़ी, पायलट को लेकर कही ये बात

ADVERTISEMENT

sukhbir singh jaunapuria Exclusive interview

social share
google news

सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर बेबाकी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है.सांसद जौनापुरिया ने हाल ही में टोंक विधायक व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलेट द्वारा अपनी की पार्टी के सीएम अशोक गहलोत पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा की जा रही राजनीति को बेकार की कवायद करार दिया है.सांसद ने राजस्थान तक से बातचीच में कहा कि राजे पर लगाये गये भ्रष्टाचार के सभी आरोप पहले ही निराधार साबित हो चुके हैं, ऐसे में उन्हें अनशन और बाद में दिल्ली तक की दौड़ के बावजूद कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है.सांसद जौनापुरिया ने कहा कि पायलेट इन मुद्दों को लेकर विधानसभा में बोलने से क्यों परहेज़ करते रहे.सांसद जौनापुरिया ने पायलेट के इस क़दम को बेवकूफी में उठाया गया क़दम बताते हुए कहा कि अपनी इस ग़लती के चलते आज आलाकमान अशोक गहलोत के साथ खड़ी नज़र आ रहा है और पायलेट पूरी तरह से अलग थलग पड़ गये हैं.सांसद जौनापुरिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजनैतिक कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने शिकार को चबाते नहीं बल्कि जिंदा निगल जाते हैं और कुछ इसी तरह का हाल उन्होंने पायलट का कर दिया है.सांसद जौनापुरिया ने कहा अब वह दिन दूर नहीं लग रहा जब पायलेट को राहुल गांधी सिर्फ उनके लोकसभा क्षेत्र वायनाड की जिम्मेदारी सौंप राजस्थान की राजनीति से कुछ समय के लिये अलग कर देंगे.सांसद जौनापुरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजनीति के कितने चतुर खिलाड़ी हैं इसका पता राज्यसभा चुनाव और बाद में अजय माकन की प्रदेश प्रभारी के पद से हुई बिदाई से ही तय हो गया था.

sukhbir singh jaunapuria Exclusive interview

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT