Ram Temple: जिस पत्थर से बन रही राम लला की प्रतिमा उसकी कहानी दंग करने वाली!

ADVERTISEMENT

Interesting facts related to Shri Ram Temple: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन मूर्तियां का निर्माण किया गया है. इनमें से रामलला की बाल स्वरूप मन मोह लेने वाली प्रतिमा को जयपुर के मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय अयोध्या में ही मूर्त रूप दें रहे हैं.

social share
google news

Interesting facts related to Shri Ram Temple: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन मूर्तियां का निर्माण किया गया है. इनमें से रामलला की बाल स्वरूप मन मोह लेने वाली प्रतिमा को जयपुर के मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय अयोध्या में ही मूर्त रूप दें रहे हैं. इसमें सबसे खास बात यह है कि जिस सफेद संगमरमर के पत्थर से मूर्ति तैयार की जा रही है वह करीब 90 साल पुराना रेयर पत्थर है. मूर्तिकार के पास ये 40 वर्षों से रखा था. इस पत्थर पर कई बार अन्य मूर्ति बनाने का प्रयास हुआ, लेकिन कभी मशीन खराब हो जाती तो कभी कारीगर बीमार पड़ जाते. मानो रामलला की मूर्ति के लिए ही यह पत्थर बना हो.

Ram Mandir: 90 years old stone which was waiting for the form of Ramlala, what is the story behind it!

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:

अयोध्या में पहुंच रही 108 फीट लंबी डेढ़ महीने तक जलने वाली अगरबत्ती, 50 किमी तक फैलेगी खुशबू

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT