Jaisalmer: कलेक्टर टीना बोलीं- ‘बाबा साहेब ना होते तो कलेक्टर नहीं होती’!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

ias topper tina dabi speech for ambedkar jayanti

social share
google news

जैसलमेर की ज़िला कलेक्टर टीना डाबी ये बात बाबा साहेब की जयंती के मौके पर कही, जैसलमेर ज़िला मुख्यालय पर अंबेडकर जयंती मनाई जा रही थी, इस मौके पर टीना डॉबी ने खुलकर कह दिया कि अगर बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर नहीं होते तो आज शायद वो भी जिला कलेक्टर जैसे पद पर ना होतीं, टीना ने कहा संविधान में बाबा साहेब ने महिलाओं को जो अधिकार दिलवाने के नियम बनाए थे उन्हीं की वजह से आज देश की महिलाएं भी सफलता के शिखर पर पहुंच रही हैं। टीना ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण से पहले अपने जूते उतार दिए, ठीक वैसे ही जैसे मंदिर में भगवान के दर्शन करने से पहले लोग अपने चप्पल जूते उतारकर जाते हैं। बाबा साहेब के प्रति कलेक्टर टीना की इस अटूट श्रद्धा को देख हर कोई अभिभूत हो गया।

ias topper tina dabi speech for ambedkar jayanti

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT