‘गजेंद्र सिंह ने वसुंधरा की तारीफ की’…गहलोत पर निशाना साधा!
‘Gajendra Singh praised Vasundhara’… targeted Gehlot!
ADVERTISEMENT
‘Gajendra Singh praised Vasundhara’… targeted Gehlot!
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को दिल्ली से स्पेशल चार्टर प्लेन के जरिए राजस्थान के सिरोही जिले में आबूरोड हवाई पट्टी पहुंचे. फिर यहां से सड़क मार्ग के जरिए जालोर के भीनमाल पहुंचकर उन्होंने महाकवि माघ स्मारक पर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद शेखावत ने भीनमाल के अतिप्राचीन वाराह श्याम मंदिर व नीलकंठ महादेव मंदिर में भी परिवार के साथ पूचा अर्चना की.यहां मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हमारी नेता हैं. वो दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रहीं. इसके अलावा वह संगठन में भी विभिन्न पदों पर रही हैं. आगामी विधानसभा का चुनाव हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर लड़ेंगे ओर राजस्थान में डबल इंजन वाली सरकार बनाएंगे. राजस्थान सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार में कानून नाम की चीज नहीं है. लगातार भ्रष्टाचार, गैंगरेप, चोरी, डकैती जैसे मामले सामने आ रहे हैं. वहीं गहलोत सरकार उसमें सुधार लाने की बजाय अपनी योजनाओं की प्रदर्शनी लगा रही है. शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेरी स्वर्गीय मां पर भी टिप्पणी की थी. इससे मेरी भावना आहत हुई है. MLA व MP कोर्ट के माननीय न्यायाधीश ने समन भेजा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत माफी मांगे या फिर उनके समर्थकों को एक बार फिर सत्याग्रह करना पड़ेगा.
‘Gajendra Singh praised Vasundhara’… targeted Gehlot!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT