बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार को घेरा, पूछा सवाल- हिन्दूओं से इतनी नफरत क्यों ?
Diya Kumari asked Gehlot why hate Hindus?
ADVERTISEMENT
Diya Kumari asked Gehlot why hate Hindus?
बीजेपी सासंद दिया कुमारी ने राजस्थान तक से बातचीत में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। वो हर हिंदू त्योहार को निशाना बनाते हैं चाहे वह हनुमान जयंती हो या खाटू श्याम रैली। यह आर्टिकल 19 का उल्लंघन है।
पिछले साल पीएफआई ने चेतावनी दी थी कि अगर कोई हिंदू संगठन कोई रैली करता है, जिसके कारण करौली में दंगे हुए हैं, तो इसका परिणाम भुगतना होगा। उदयपुर एक ऐसा स्थान बन गया है जो नक्सलवाद और अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से प्रभावित रहा है। इन मामलों पर सरकार का ज्यादा ध्यान नहीं है, पर हिन्दू समाज के त्योहारों और आयोजनों पर गहलोत सरकार हमेशा पाबंदी लगाती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Diya Kumari asked Gehlot why hate Hindus?
ADVERTISEMENT