परिणीति चोपड़ा के लिए 18 नाव में निकली राघव चड्ढा की बारात, मंडप के लिए है ये खास तैयारी

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Parineeti chopra-Raghav chaddha wedding in udaipur: उदयपुर में आज परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra) और राघव चड्ढा 7 फेरे लेंगे. इस शादी की चर्चा पूरे देश में हो रही है. राघव चड्ढा (raghav chaddha) ताज लेक पैलेस से बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचे. यह बारात 18 नाव में निकली. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kerjiwal), पंजाब के मुख्यमंत्री, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित कई नामी हस्तियां बाराती के रूप में नजर आए. स्विमिंग पूल पर बने मंडप में परिणीति और राघव सात फेरे लेंगे.

दोपहर करीब 2 बजे बारात पहुंची, जिसके बाद 3:30 बजे जयमाला का कार्यक्रम हुआ. शाम 4 बजे फेरों के बाद शाम 6:30 बजे पर परिणीति चोपड़ा की विदाई होगी. वहीं, रात 8.30 बजे शाही दावत का कार्यक्रम होगा.

स्विमिंग पूल पर बने मंडप लेंगे 7 फेरे

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा स्विमिंग पूल पर बने मंडप पर सात फेरे लेंगे. वेडिंग वेन्यू से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीर सामने आ रही हैं. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा परिणीति का डिजाइनर लहंगा लेकर उदयपुर पहुंचे. साथ ही मेहमानों के आने का सिलसिला भी लगातार रविवार सुबह से बना हुआ है. शादी कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर और सांसद हरभजन सिंह परिवार के साथ पहुंचे.

महिला संगीत में देर रात जमकर झूमे मेहमान

इसके अलावा पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा सहित कई वीआईपी मेहमानों का सिलसिला जारी है. खाने में खास पंजाबी में राजस्थानी व्यंजनों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा इटालियन और फ्रेंच डिशेस भी मेहमानों को परोसी जा रही है. परिणीति-राघव की शादी के दौरान महिला संगीत में देर रात तक मेहमान जमकर झूमे. नवराज हंस के गानों पर शादी में आये मेहमान-रिश्तेदार 90’s की थीम पर खासे उत्साहित दिखे.

यह भी पढ़ेंः शाम 4 बजे राघव संग फेरे लेगी परिणीति, देखें पूरा शेड्यूल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT