Weather alert: मौसम का बदला रूख, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर के लिए येलो अलर्ट जारी

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Weather alert for Jaisalmer, Bikaner and Jodhpur: बीतें कुछ दिनों से राजस्थान (rajasthan news) के कई हिस्सों में मौसम का रूख बदल गया है. कई जगह मेघगर्जन के साथ बारिश भी हुई है. आने वाले कुछ दिनों भी मौसम (weather update) की ऐसी ही स्थिति जारी रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक 17 अक्टूबर तक मेघगर्जन और बारिश की गतिविधियां राज्य के कुछ भागों में जारी रह सकती हैं. 18 अक्टूबर से मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा या तेज अंधड़ होने की संभावना है.

पश्चिम विक्षोभ ने बदला मौसम

अचानक मौसम में आए बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ है. जिसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके असर से सोमवार को जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकतर भागों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

यह भी पढ़ेंः गंगानगर में तेज बारिश और बीकानेर में गिरे ओले, IMD ने जारी की ये चेतावनी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT