Vande Bharat Express: अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुई राजस्थान की पहली वंदे भारत, लोगों में दिखा उत्साह

चंद्रशेखर शर्मा

ADVERTISEMENT

Vande Bharat Express: अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुई राजस्थान की पहली वंदे भारत, लोगों में दिखा उत्साह
Vande Bharat Express: अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुई राजस्थान की पहली वंदे भारत, लोगों में दिखा उत्साह
social share
google news

Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन का संचालन आज से अजमेर से भी शुरू हो गया है. इस अवसर पर अजमेर लोक सभा सांसद भागीरथ चौधरी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहली बार अजमेर से रवाना हो रही वंदे भारत ट्रेन को लेकर लोगों और यात्रियों में खासा उत्साह नजर आया.

इस अवसर पर सांसद भागीरथ चौधरी की ओर से ट्रेन को लेकर रवाना हो रहे रेलवे स्टाफ का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया. सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन भारत के लिए गौरव की बात है, क्योंकि यह ट्रेन देश में ही निर्मित की गई है. जो स्पीड और सुविधा के मामले में एक नई मिसाल बनी है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में जिस तरह से देश में ट्रेनों का जाल बिछा है. उससे देश के विकास को एक नई गति मिली है. सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि इस ट्रेन का ठहराव किशनगढ़ भी किया जाए ताकि एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी आने वाले रेल यात्रियों को सुविधा मिल सके.

ADVERTISEMENT

अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर जयपुर सुबह 7.50 बजे पहुंची. 5 मिनट रुकने के बाद 7.55 बजे रवाना होकर अलवर 9.35 बजे पहुंची इसके बादयहां 2 मिनट का ठहराव दिया गया. 9.37 बजे यहां से चलकर गुड़गांव (गुरुग्राम) 11.15 बजे पहुंचेगी. 11.17 बजे गुड़गांव से रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी. दोनों रूट की ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. बुधवार को नहीं चलेगी.

नई वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. इसी रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट तक 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है. नई वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी.

ADVERTISEMENT

अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन पर दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी. यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह आदि सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी. कनेक्टिविटी के विस्तार से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

ADVERTISEMENT

नागौर: फर्जी CBI अधिकारी बनकर घर में घुसे बदमाश, युवक का अपहरण कर मांगी 70 लाख की फिरौती

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT