लाइव

Rajasthan LIVE: फलोदी के बाद अब मुंबई सट्टा बाजार से बाड़मेर सीट को लेकर बड़ा अपडेट, भाटी के लिए खड़ी हो गई मुश्किल!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

तस्वीर: राजस्थान तक.
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. लेकिन मतदान के चरण बीतने के साथ ही कयास लगने शुरू हो गए हैं. बहस इस बात को लेकर हो रही है कि क्या बीजेपी देशभर में 400 पार का आंकड़ा छू पाएगी? जबकि कई एक्सपर्ट्स तो इससे अलग बीजेपी के लिए 272 के आंकड़ा भी पार नहीं होने का अनुमान लगा रहे हैं. सट्टा बाजार में भी हर दिन जीत-हार को लेकर भाव लगाए जा रहे हैं. मुंबई सट्टा बाजार में राजस्थान की कई सीटों को लेकर भावों में उथल-पुथल मची हुई है.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:58 PM • 29 May 2024

    Barmer: बाड़मेर सीट पर सट्टा बाजार ने किया कांग्रेस की जीत का दावा

    मुंबई सट्टा बाजार के मुताबिक चूरू में कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है. झुंझुनू में भी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के अनुमान के साथ बाजार गर्म है. इस बीच देश की हॉट सीट में शामिल बाड़मेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के लिए खेल होता नजर आ रहा है. बाड़मेर में ना ही बीजेपी और ना ही भाटी, बल्कि कांग्रेस के लिए इस सीट पर बढ़त का दावा किया जा रहा है. यानी कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल यहां रविंद्र सिंह भाटी को मात दे सकते हैं. 

  • 07:01 PM • 29 May 2024

    10th topper tanisha: बस ड्राइवर की बेटी तनीषा ने रचा इतिहास, सामने आई चौंकाने वाली मार्कशीट

    10th topper tanisha: जयपुर की तनीषा सैनी ने 10वीं क्लास में 98.17 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. इनके पिता स्कूल में बस ड्राइवर हैं. तनीषा सैनी एक डॉक्टर बनना चाहती हैं.

    यहां देखें तनीषा की चौंकाने वाली मार्कशीट

  • 05:47 PM • 29 May 2024

    Alwar News: अलवर के छात्र के 3 विषय में 100 और 2 में 99 फीसदी अंक

    अलवर के आदित्य महालावत ने 10वीं बोर्ड में 98.67 फीसदी अंक हासिल किए. कुल 600 अंक में से सिर्फ 8 अंक कम यानी 592 मार्क्स लाकर परचम लहराया. विज्ञान, गणित और संस्कृत में 100 फीसदी अंक हासिल किए. जबकि अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 99 फीसदी अंक मिले.

  • 05:21 PM • 29 May 2024

    Rajasthan 10th Board: 93 फीसदी से ज्यादा रहा रिजल्ट

    RBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 93.03 फीसदी रहा. इस बार 10वीं बोर्ड में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे.

  • ADVERTISEMENT

  • 05:06 PM • 29 May 2024

    RBSE 10th board result: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी

    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board Result 2024)R अजमेर ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया. 10वीं कक्षा का परिणाम (RBSE 10th Result 2024) राजस्थान बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने आज शाम 5 बजे जारी कर दिया.

  • 04:31 PM • 29 May 2024

    Churu: राहुल कस्वां चूरू में दिलाएंगे कांग्रेस को जीत? मुंबई सट्टा बाजार ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

    लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. लेकिन मतदान के चरण बीतने के साथ ही सट्टा बाजार में उथल-पुथल तेज हो गई है. फलोदी सट्टा बाजार के दावे जहां पूरे चुनाव में चर्चित रहे. वहीं, अब मुंबई के सट्टा बाजार ने भी लोकसभा चुनावों (loksabha election 2024) के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. सट्टा बाजार के मुताबिक चूरू में कांग्रेस मजबूत दिखाई दे रही है.

  • ADVERTISEMENT

  • 04:20 PM • 29 May 2024

    RBSE 10th Result 2024 Live: 10 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार

    RBSE 10th Result 2024 Live: इस वर्ष RBSE10th में 10,62,342 छात्र शामिल हुए. ऐसे में आज 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

  • 03:59 PM • 29 May 2024

    RBSE 10th Result 2024 Live: पिछली बार राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसा रहा था?

    RBSE 10th Result 2024 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट साल 2023 में 90 फीसदी के पार गया था. वर्ष 2023 में 90.49 फीसदी छात्र-छात्राएं 10वीं बोर्ड में पास हुए थे.
     

  • 03:43 PM • 29 May 2024

    RBSE 10th Result 2024 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट से पहले शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट

    RBSE 10th Result 2024 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट से पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (madan dilawar) ने ट्वीट किया, "राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  द्वारा आज यानी दिनांक 29 मई को 10वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा-2024 का परिणाम जारी किया जायेगा. माँ सरस्वती की कृपा प्रत्येक बच्चे को प्राप्त हो. आप सभी विद्यार्थियों को अपेक्षानुकूल परिणाम मिले, इस हेतु अनन्त मंगलकामनाएं."

  • 03:43 PM • 29 May 2024

    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: 10वीं रिजल्ट के साथ शेयर की जाएगी ये डिटेल्स

     RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: कुछ ही घंटों में राजस्थान बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने वाला है. बोर्ड राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) कक्षा 10 की परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स की सूची, लिंग-वार प्रदर्शन विश्लेषण और अन्य आंकड़े जैसी डिटेल्स शेयर करेगा.

  • 02:24 PM • 29 May 2024

    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: डिजिलॉकर में भी डाउनलोड कर सकेंगे 10वीं के रिजल्ट

    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं के छात्र रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in एवं डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध होगा. परिणाम संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा जारी करेंगे. 

  • 02:16 PM • 29 May 2024

    RBSE 10th Result 2024 Live: SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

    राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा (RBSE 10th board 2024) में शामिल स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को अपने मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में RJ10 स्पेस देकर रोल नंबर टाइप करना होगा और फिर इसे 5676750 और 56263 पर भेजना होगा. इसके बाद स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • 01:52 PM • 29 May 2024

    Rajasthan Board 10th Result 2024 Live: पिछले साल कब जारी हुआ था रिजल्ट?

    पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा (RBSE 10th Result) का रिजल्ट 1 जून को घोषित किया गया था. इस बार नतीजे 29 मई को शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे.

  • 01:07 PM • 29 May 2024

    Rajasthan Board 10th Result 2024 Live: 2023 में कितने स्टूडेंट्स हुए थे पास?

    राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा (RBSE 10th Result) के लिए साल 2023 में 10,66,270 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि परीक्षा में कुल 10,41,373 शामिल हुए थे. वहीं कुल 9,42,360 लड़के और लड़कियां पास हुए थे.

  • 12:50 PM • 29 May 2024

    RBSE 10th Results 2024: पास होने के लिए कितने फीसदी अंक चाहिए?

    राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE 10th Result) आज 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है. RBSE 10वीं में पास होने के लिए प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर लगभग 33% अंक प्राप्त करने होते हैं. 

  • 12:27 PM • 29 May 2024

    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: कैसे चेक करें रिजल्ट

    स्टेप 1: आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
    स्टेप 2: होमपेज के दाईं ओर News Updates पर जाएं
    स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करें: Examination Results 2024
    स्टेप 4: Secondary Examination Results लिंक पर क्लिक करें और एक लॉगिन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी
    स्टेप 5: रिजल्ट विंडो में रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
    स्टेप 6: आरबीएसई 10वीं बोर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
     

  • 12:01 PM • 29 May 2024

    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: पिछले वर्ष कब जारी हुआ था परिणाम

    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: पिछले वर्ष  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं कक्षा का रिजल्ट 2 जून 2023 को घोषित किया था. इससे पहले 2022 में 13 जून को रिजल्ट घोषित किया गया था. 

  • 11:10 AM • 29 May 2024

    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024:इन वेबसाइट चेक कर सकते हैं रिजल्ट


    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: अभ्यर्थी आज शाम 5 बजे रिजल्ट आने के बाद इन वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajasthan.indiaresults.com
     

  • 10:10 AM • 29 May 2024

    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: कहां चेक करें परिणाम

    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: 10वीं कक्षा के अभ्यर्थी आज अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का उपयोग करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. 

  • 09:30 AM • 29 May 2024

    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: टॉपर लिस्ट नहीं होगी जारी

    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं की तरह 10वीं में भी कोई टॉपर लिस्ट नहीं जारी करेगा. पिछले साल भी बोर्ड ने 12वीं और 10वीं की कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी. हर साल बोर्ड टॉपरों के नाम बताता था लेकिन साल 2016 के बाद बोर्ड टॉपर लिस्ट जारी नहीं करता.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT