Raksha Bandhan 2024 Muhurat: भाई की राशि के अनुसार राखी बांधना ज्यादा फलदायी, यहां जानें शुभ दिन और मुहूर्त

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

तस्वीर: इंडिया टुडे.
तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

रक्षाबंधन भाई और बहन के प्यार का प्रतीक त्यौहार है. हार साल सावन महीने (श्रावण मास) की पूर्णिमा को ये त्यौहार मनाया जाता है. इस वर्ष 2024 में ये शुभ दिन 19 अगस्त दिन सोमवार को है. अब सवाल ये है कि शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2024 Muhurat ) कब है और राशि के अनुसार कैसे राखी बांधी जाए जो ज्यादा फलदायी हो. ध्यान देने वाली बात है कि बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर ईश्वर से उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. वहीं भाई बहन की रक्षा करने का वचन देता है. 

यूपी तक को श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री ने बताया कि रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 31 मिनट के बाद रहेगा. चूंकि सोमवार सुबह 3 बजकर 5 मिनट से भद्राकाल शुरू हो जाएगा. ये दोपहर 1:31 पर जाकर खत्म होगा. ऐसे में जल्दबाजी में भद्राकाल में राखी बांधने से बचें.  

रक्षाबंधन पर भाई-बहन रखते हैं उपवास

परंपरा के मुताबिक रक्षाबंधन (rakshabandhan 2024) पर बहन अपने भाई को तिलक कर आरक्षी उतार राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. राखी बांधने से पहले भाई और बहन दोनों उपवास करते हैं. राखी बांधने के बाद एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं. ऐसे कई भाई जो बहनों से दूर हैं और इस पावन पर्व पर नहीं मिल पा रहे हैं वे भगवान श्रीकृष्ण को बहन द्वारा भेजी राखी को स्पर्श कराकर बांध सकते हैं और भगवान को मीठा का भोग लगाकर उसे ग्रहण कर सकते हैं. उधर बहनें भी भगवान को राखी बांधकर मिठाई का भोग लगाकर ये पर्व मना सकती हैं. 

महंत रोहित शास्त्री के मुतबिक भाई के राशि के अनुसार राखी बांधना फलदायी होता है. यानी बहनें भाई की राशि के मुताबिक राखी का चयन कर उन्हें मिठाई खिला सकती हैं. 

मेष: यदि भाई मेष राशि का है तो कलाई पर लाल रंग की राशि के साथ उसे मालपुए खिलाएं. 

ADVERTISEMENT

वृषभ: इस राशि वाले भाई को सफेद डोरी वाली राखी बांधें और दूध की मिठाई यानी बर्फी वगैरह खिलाएं. 

मथुन: इस राशि वाले भाई की कलाई पर हरे रंग वाली डोरी बांधें और बेसन के लड्‌डू या बर्फी खिलाएं. 

ADVERTISEMENT

कर्क: इस राशि वाले जातक को पीली राखी या रेशम की राखी बांधें. साथ ही रबड़ी खिलाएं. 

ADVERTISEMENT

सिंह: इस राशि वाले भाई को पचरंगी, गुलाबी या सोने के रंग वाली राखी बांधें. रसभरी मिठाई यानी रसगुल्ला, गुलाबजामुन खिलाएं. 

कन्या: इस राशि के भाई को हरे रंग की राखी के साथ मोतीचूर के लड्‌डू खिला सकते हैं. 

तुला: इस राशि वाले जातक को बहन सफेद या हल्के पीले रंग की राखी बांधें और हलवा बनाकर खिलाएं. 

वृश्चिक: इस राशि वाले भाई को गुलाबी रंग की राखी बांधें और गुड़ या से बनी मिठाई से मुंह मीठा कराएं. 

धनु: इस राशि के भाई को पीला या सफेद राखी बांधें और रसगुल्ला से मुंह मीठा कराएं. 

मकर: इस राशि वाले जातक को बहन नीले रंग की राखी बांधें और कोई भी मिठाई खिलाएं. 

कुभ: इस भाई को नीले रंग की राखी बांधने के साथ हरे रंग की मिठाई खिलाएं. 

मीन: इस राशि के जातक को बहन नीले या पीले रंग की राखी बांधें और दूध की पकी सुर्ख लाल मिठाई खिलाएं.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan: रक्षाबंधन से पहले CM भजनलाल शर्मा ने दिया महिलाओं को बड़ा तोहफा
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT