लाइव

Rajasthan Live News: क्या अपने गढ़ में हरीश मीणा को जितवा पाएंगे सचिन पायलट, जनता ने बताया सच

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

तस्वीर: मनोज तिवारी. (सचिन पायलट ने बताया- PM मोदी क्यों कर रहे हिंदू, मुस्लिम और मंगलसूत्र की बातें )
social share
google news

Rajasthan Live News: 25 लाख रुपए की रिश्वत मामले में दूदू कलेक्टर पर गाज गिर गई है. सरकार ने एक्शन लेते हुए कलेक्टर हनुमान मल ढाका को एपीओ कर दिया है. आज 28 अप्रैल, रविवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:59 PM • 28 Apr 2024

    रविंद्र भाटी ने इस कद्दावर नेता से की मुलाकात तो चढ़ा सियासी पारा

    राजस्थान की सबसे हॉट और चर्चित सीट रही बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट (barmer jaisalmer loksabha seat) के प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) ने मारवाड़ के कद्दावर नेता अमीन खान (ameen khan) से मुलाकात की है. उन्होंने अमीन खान के साथ एक फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा भी की है जिसके बाद राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में इस तस्वीर की चर्चा तेज हो गई है.

    पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें

  • 08:05 PM • 28 Apr 2024

    रविंद्र भाटी ने कहा कुछ ऐसा कि समर्थकों ने दोनों हाथ उठाकर भरी हुंकार

    अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) ने कहा, "रविंद्र तो आपको सेवक है, तुम्हारो भाई है, आपको टाबर है जो आपकी सेवा में हमेशा हाजिर है. विरोधियों को जनता इस बात का जवाब वोट की चोट से दे चुकी है." जब रविंद्र सिंह भाटी ने पूछा कि ये सही बात है या नहीं, तो वहां मौजूद समर्थकों ने दोनों हाथ उठाकर हुंकार भरी.

    भाटी ने और क्या कहा? जानने के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • 06:07 PM • 28 Apr 2024

    क्या बीजेपी के मिशन-25 के लक्ष्य को बिगाड़ पाएगी कांग्रेस?

    इस बार के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर हॉट सीट होने के चलते यहां मुकाबला काफी कड़ा था. जबकि बांसवाड़ा, दौसा, नागौर, चूरू, सीकर, जालौर, झुंझुनू, कोटा समेत कई सीटों पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने मजबूत प्रत्याशी उतारे. जिसके चलते बीजेपी के लिए इस बार मिशन-25 की राह आसा नजर नहीं आ रही.

    जानें कांग्रेस कैसे बिगाड़ सकती है बीजेपी का खेल? यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो
     

  • 04:22 PM • 28 Apr 2024

    सचिन पायलट की हवा रहेगी बरकरार या जौनापुरिया मारेंगे बाजी? जनता ने बताया पूरा सच

    टोंक-सवाई माधोपुर सीट (Tonk-sawai madhopur seat 2024) पर सचिन पायलट (sachin pilot) ने खासा जोर लगाया है. अब देखना यह होगा कि क्या पायलट का प्रभाव इस सीट पर हरीश चंद मीणा (harish chand meena) को जिताने में काम आ पाता है या नहीं. वहीं जौनापुरिया मीडिया से बातचीत में कह चुके हैं कि इस बार वह रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज कर रहे हैं. 

    पायलट के गढ़ में किसे जितवाने जा रही जनता? यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो
     

  • ADVERTISEMENT

  • 03:36 PM • 28 Apr 2024

    Ravindra singh Bhati: प्रशासन पर रविंद्र सिंह भाटी ने लगाए गंभीर आरोप

    बाड़मेर-जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने शनिवार को बालोतरा एसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया. इस दौरान भाटी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल पूछा कि किसके कहने पर मेरे लोगों को वोट देने से रोका गया? यहां क्लिक कर जानिए भाटी ने क्या कहा?

  • 03:04 PM • 28 Apr 2024

    Alwar: पत्नी और 4 साल की बेटी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    अलवर के भिवाड़ी पुलिस ने महिला व उसकी 4 साल की बेटी की हत्या करने वाले बेरहम पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने साल 2016 में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद शादी कर ली थी. यह रिश्ता 8 साल तक चला. लेकिन इसी दौरान पति-पत्नी के झगड़े इतने बढ़ गए कि आरोपी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. जानने के लिए यहां क्लिक करें.

     

  • ADVERTISEMENT

  • 02:22 PM • 28 Apr 2024

    मुरारीलाल मीणा ने बताया राजस्थान में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी?

    राजस्थान के दौसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा (congress leader murarilal meena) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस 25 में से आधी से ज्यादा सीटें जीतेगी. 

    मुरारीलाल मीणा ने वसुंधरा राजे को लेकर क्या कहा? यहां क्लिक कर पढ़ें पुरी खबर

  • 11:36 AM • 28 Apr 2024

    Rajasthan Weather: राजस्थान मौसम अपडेट: 28 अप्रैल 

    Rajasthan Weather: आज उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, इसके प्रभाव से आज बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा.

  • 09:22 AM • 28 Apr 2024

    Kota: NEET की तैयारी कर एक छात्रा लापता, PG से टेस्ट देने निकली थी बाहर 

    Kota: कोचिंग नगरी के अन्नतपुरा इलाके में रहकर नीट की तैयारी करने वाली एक कोचिंग छात्रा लापता हो गई. छात्रा का पिछले आठ दिनों से कोई सुराग नही लग पाया. हालांकि परिजनों ने तीन दिन पहले ही रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. यूपी के कुशीनगर निवासी छात्रा लंबे समय से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है. बड़ी संख्या में परिजनों ने कोटा में डेरा डाल रखा है, पूरी खबर कमेंट बॉक्स में

  • 07:40 AM • 28 Apr 2024

    Dudu Collector Hanuman Mal Dhaka: कलेक्टर हनुमान मल ढाका पर गिरी गाज

    Dudu Collector Hanuman Mal Dhaka: 25 लाख रुपए की रिश्वत मामले में दूदू कलेक्टर पर गाज गिर गई है. सरकार ने एक्शन लेते हुए कलेक्टर हनुमान मल ढाका को एपीओ कर दिया है. ढाका 2014 बैच के प्रमोटी आईएएस अधिकारी हैं और पिछली सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव रह चुके हैं.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT