नूंह हिंसा के बाद भरतपुर में अलर्ट, मोनू मानेसर भिवानी हत्याकांड के जांच के दायरे में
Bharatpur police on alert mode after Nuh violence: हरियाणा के नूंह (Nuh violence) में हुई हिंसा के बाद राजस्थान (Rajasthan news) के भरतपुर (Bharatpur police) में पुलिस अलर्ट मोड पर है. उधर नासिर-जुनैद (Bhiwani murder) हत्याकांड मामले की जांच कर रही भरतपुर पुलिस ने भिवानी हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि […]
ADVERTISEMENT
Bharatpur police on alert mode after Nuh violence: हरियाणा के नूंह (Nuh violence) में हुई हिंसा के बाद राजस्थान (Rajasthan news) के भरतपुर (Bharatpur police) में पुलिस अलर्ट मोड पर है. उधर नासिर-जुनैद (Bhiwani murder) हत्याकांड मामले की जांच कर रही भरतपुर पुलिस ने भिवानी हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि छह आरोपी अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम राशि बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा मोनू मानेसर का नाम भरतपुर पुलिस की जांच के दायरे में है.
इधर मामले के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) ने हरियाणा और राजस्थान पुलिस पर मोनू मानेसर को न पकड़ पाने का आरोप लगाया है. ओवैसी ने कहा कि एक वांछित अपराधी जो इस हिंसा करने को लेकर वीडियो प्रसारित कर रहा है (मोनू मानेसर) और खुला घूम रहा है. हरियाणा या राजस्थान की पुलिस ने उसे पकड़ा नहीं है. एक मस्जिद भी जला दी गई है, एक इमाम की भी मौत हो गई है. 2 होम गार्ड की मौत हो चुकी है. कई पुलिस अधिकारी मारे जाते हैं और हरियाणा सरकार निश्चिंत है क्योंकि राज्य में चुनाव है.
भरतपुर में इंटरनेट सेवा बंद
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि विगत दिन हरियाणा के नूंह जिले में जो घटना हुई है उसके बाद भरतपुर जिले में मेवात इलाके से सटे क्षेत्र में पुलिस मुस्तैद कर दी गई है. इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया है. जिससे गलत अफवाह फैलने पर रोक लगाई जा सके. स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग कर समझाइश कि जा रही है.
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में पहाड़ी थाना इलाके के गांव घाटमीका के रहने वाले जुनैद और नासिर का अपहरण करके हरियाणा के भिवाड़ी में गाड़ी के अंदर डालकर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी. 16 फरवरी को मृतकों के भाई साजिद ने शिकायत दर्ज कराई थी. भरतपुर पुलिस भिवानी हत्याकांड के मामले की जांच शिकायत दर्ज होने के बाद से ही कर रही है, जिसमें 17 फरवरी को हरियाणा से एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया था. भरतपुर पुलिस ने भिवानी हत्याकांड के 8 आरोपियों के फोटो जारी किए थे जिनमें 6 मई को मोनू राणा और गोगी को भरतपुर पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया था.
अभी तक 3 गिरफ्तार, 6 फरार
पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. छह नामजद आरोपी अभी फरार हैं जो भरपूर पुलिस के हाथ नहीं आ सके. भरतपुर पुलिस ने इन सभी आठ आरोपियों की फोटो जारी करते हुए इनपर 10-10 हजार का इनाम 22 फरवरी को घोषित किया था.
ADVERTISEMENT
ऐसे सुर्खियों में आया मोनू मानेसर
काफी समय बाद मोनू मानेसर उस समय सुर्खियों में आया जब कुछ दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. उसने कहा था कि हरियाणा के मेवात इलाके में 31 जुलाई को ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. मेवात के सभी मंदिरों के दर्शन करते हुए जाएं. इस यात्रा में मैं खुद भी शामिल रहूंगा.
धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा
इस धार्मिक यात्रा के दौरान हरियाणा के नूंह जिले में उपद्रव हो गया. इस हिंसा में करीब 3 लोगों की मौत हो गई. आगजनी और पथराव किया गया. हरियाणा में हुई हिंसा के बाद भरतपुर पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर से सटे अपने इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और चार तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. जनता को शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है. अब सवाल ये उठता है कि भिवानी हत्याकांड के एफआईआर में मोनू मानेसर का नाम होने के बावजूद उसे पूछताछ के लिए हिरासत में क्यों नहीं लिया गया.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
भिवानी हत्याकांड पर औवेसी का ट्वीट, कहा – पत्रकार वसीम को नहीं मोनू मानेसर को करें गिरफ्तार
ADVERTISEMENT