कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची रणथंभौर, होटल शेर बाघ में सुरक्षा चाक-चौबंद, जानें

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Sawaimadhopur news: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज रणथंभौर दौरे पर पहुंची. सड़क मार्ग से एक दर्जन कारों के काफिले के साथ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए गुजरा. बताया गया कि दिल्ली से सड़क मार्ग होते हुए प्रियंका गांधी अपने बच्चों और पारिवारिक मित्रों के साथ रणथंभौर पहुंची. जैसे ही सवाई माधोपुर की सड़कों से होते हुए प्रियंका गांधी का काफिला गुजरा वैसे ही यातायात को एकतरफा रोक दिया गया.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रियंका गांधी अपने बच्चों के साथ रणथंभौर के होटल शेर बाग पहुंची. होटल पहुंचते ही प्रियंका गांधी का होटल प्रबंधन के पदाधिकारियों ने राजस्थानी व भारतीय परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया. प्रियंका गांधी का आगामी दो दिवस रणथंभौर में ही रहने का कार्यक्रम बताया जा रहा है. इस दौरान प्रियंका गांधी अपने बच्चों के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण भी करेंगी.

प्रियंका गांधी को लेकर होटल शेर बाघ के चारों ओर एसपीजी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. गौरतलब है कि विगत 9 दिसंबर को भी सोनिया गांधी का जन्म दिवस मनाने के लिए प्रियंका गांधी रणथंभौर आई थी. तब वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी वे शामिल हुई थी. विगत 8 दिसंबर से प्रियंका गांधी 7 दिनों तक रणथंभौर में ठहरी थी. इसके बाद एक बार फिर से प्रियंका गांधी रणथंभौर दौरे पर हैं.

ADVERTISEMENT

शाम की पारी में करेंगी भ्रमण
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी का शाम की पारी में रणथम्भौर पार्क भ्रमण पर जाने का कार्यक्रम है. इसके लिए वन विभाग व होटल प्रबंधन की ओर से तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. प्रियंका गांधी का रणथम्भौर से लगाव जगजाहिर है. वह अक्सर रणथम्भौर भ्रमण के लिए सवाईमाधोपुर आती है.

बीना काक पूर्व पर्यटन मंत्री भी पहुंची रणथम्भौर
वहीं पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक भी सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सड़क मार्ग से रणथम्भौर पहुंच गई है. वह भी रणथम्भौर रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरी हुई है. उनका भी शाम की पारी में पार्क भ्रमण पर जाने का कार्यक्रम बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: RLP विधायकों के निलंबन पर हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बीजेपी को लेकर कही ये बात, जानें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT