लाइव

Bharat Bandh Today live Updates : भारत बंद के बीच जैसलमेर में आसमान गिरी एक वस्तु और हुआ तेज धमाका

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

तस्वीर: विमल भाटिया, राजस्थान तक.
तस्वीर: विमल भाटिया, राजस्थान तक.
social share
google news

Bharat Bandh in Rajasthan on 21 August : अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले (sc st reservation supreme court judgement) के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. राजस्थान में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. जयपुर समेत 16 जिलों में स्कूल नहीं खुले हैं. वहीं भरतपुर (Bharat Bandh in Bharatpur) में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट भी बंद रहेगा. भारत बंद को लेकर किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है जिस पर सियासी बवाल शुरू हो गया है. इधर टोंक जिले में भारत बंद के दौरान अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के खिलाफ निकाली जा रही रैली पर मुस्लिम समुदाय ने फूलों की बारिश की. साथ ही रैली में शामिल लोगों को अल्पाहार भी दिया. टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद हरीश मीणा भी रैली में शामिल हो गए हैं. 

इधर पूरे राजस्थान में अभी तक केवल जोधपुर से अनहोनी घटना सामने आई है. यहां दुकानें बंद करवा रहे लोगों ने पकौड़े वाले की रेहड़ी पलट दी. इससे उसके दोनों पैर खौलते तेल से जल गए. मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इधर जैसलमेर में आसमान से कोई वस्तु गिरने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान जमीन पर कुछ ऐसी वस्तु गिरी कि तेज धमाका हुआ. धमाके से जमीन में गहरा गड्‌ढा हो गया. 

राजस्थान में भारत बंद से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ यहां लाइव ब्लॉग में जुड़े रहिए...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:02 PM • 21 Aug 2024

    Viral Video: सीकर में भारत बंद का वीडियो वायरल

    अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का असर राजस्थान के कई हिस्सों में दिख रहा है. बंद के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. भारत बंद के आह्वान के तहत सीकर शहर भी पूर्णतया बंद रखा गया. हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को रखा गया. बंद के तहत शहर के जाट बाजार से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर सभा के बाद प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया. यहां देखिए पूरा वीडियो.

  • 05:46 PM • 21 Aug 2024

    जैसलमेर पर आसमान से गिरी कोई वस्तु और हुआ तेज धमाका

    जैसलमेर में आसमान से कोई वस्तु गिरने के बाद धमाके की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के पास भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान से जमीन पर कुछ ऐसी वस्तु गिरी कि तेज धमाका हुआ. धमाके से जमीन में गहरा गड्‌ढा हो गया. घटना सुनसान इलाके में रामदेवरा थाना इलाके में हुई है. - इनपुट: विमल भाटिया

  • 05:44 PM • 21 Aug 2024

    भारत बंद के बीच मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, फिर मानसून हुआ सक्रिय

    भारत बंद के बीच मौसम विभाग का बड़ा अपडेट आया है. मानसून ने फिर पलटी मारी है. अगामी 4-5 दिन इन जिलों में झमाझम बारिश होगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

  • 04:01 PM • 21 Aug 2024

    bharat bandh in rajasthan: बीकानेर में दो गुटों में हो गई झड़प

    bharat bandh in rajasthan: बीकानेर के बज्जू से बड़ी खबर. भारत बंद के दौरान दो गुटों झड़प हुई. इस दौरान एक व्यक्ति को लगी चोट. कस्बे में बने तनाव के हालात. दुकान बंद करवाने को लेकर हुआ विवाद. पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने की कोशिश कर रही. - इनपुट:  कुलदीप

  • ADVERTISEMENT

  • 03:42 PM • 21 Aug 2024

    Bharat bandh: जोधपुर में भीड़ ने पकौड़े वाले पर निकाला गुस्सा, एफआईआर दर्ज

    bharat bandh: जोधपुर शहर के अलावा कस्बों में भी दुकाने बंद कराई जा रही थी. बालेसर क्षेत्र के सोमेसर गांव में बंद करवाने वालों ने वहां जबरदस्ती दुकानें बंद कराया. इस दौरान पकौड़े की खुली रेड़ी को लेकर उन्होंने विरोध किया. आपस में विवाद के दौरान कुछ उत्पतियों ने रेहड़ी को उलट दिया. इससे पकोड़े तलने के लिए चढ़ी कड़ाई का खौलता तेल दुकानदार के पैरों पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है. इनपुट: अशोक शर्मा, जोधपुर

  • 03:06 PM • 21 Aug 2024

    Bharat Bandh 2024: विपक्ष पर केंद्रीय मंत्री ने लगाया ये आरोप

    अर्जुन मेघवाल ने कहा, है कि सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय आया है उसके दो भाग हैं. एक विषय क्रीमी लेयर का है और दूसरा अनुसूचित जाति के उप-वर्गीकरण का. जब SC-ST के सांसदों को ऐसा लगा कि विपक्ष भ्रम फैला रहा है तो उसके लिए उन्होंने 9 अगस्त को प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कैबिनेट में फैसला करके कहा कि क्रीमी लेयर इस फैसले में लागू नहीं है और न ही इस फैसले का भाग है. दूसरा हिस्सा दिशा का है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर राज्य चाहें तो वे उप-वर्गीकरण कर सकते हैं.

  • ADVERTISEMENT

  • 02:58 PM • 21 Aug 2024

    Udaipur news: उदयपुर में 5 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है

    Udaipur news: उदयपुर में दो छात्रों में चाकूबाजी के बाद माहौल गंभीर होता देख इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. इधर घायल छात्र देवराज की मौत के बाद 20 अगस्त को अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसके बाद 21 अगस्त को 5 दिन बाद इंटरनेट सेवा शुरू की गई है. इनपुट: सतीश शर्मा

  • 02:06 PM • 21 Aug 2024

    Arjun ram meghwal: भारत बंद को लेकर सियासी बवाल! केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

    अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बंद का आह्वान किया गया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में विपक्ष ने भ्रम फैलाया, जिसके बाद सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से SC-ST और ओबीसी के हितों के साथ रक्षा की बात भी कही. 

     

     

     

     

  • 01:40 PM • 21 Aug 2024

    bharat bandh : भारत बंद के बीच दिल्ली जयपुर हाइवे पर लगा भारी जाम

    Bharat Bandh: भारत बंद के बीच दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लगा भारी जाम. दिल्ली जयपुर हाईवे पर बहरोड़ के पास लगा 7 किलोमीटर लंबा जाम. हजारों लोग होते रहे परेशान. कई घंटे तक जाम में लोग होते रहे परेशान. हाईवे पर जगह जगह हैं गड्ढे. पिछले एक महीने से हालत है खराब. इनपुट: हिमांशु शर्मा, अलवर

  • 01:05 PM • 21 Aug 2024

    Bharat bandh in rajasthan: टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद हरीश मीणा भी रैली में शामिल

    Bharat bandh in rajasthan: इधर भारत बंद और एससी एसटी आरक्षण में बदलाव के खिलाफ रैली में टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश मीणा भी शामिल हो गए हैं. - इनपुट: मनोज तिवारी

  • 12:54 PM • 21 Aug 2024

    Bharat band in rajasthan: टोंक में मुस्लिम समाज ने रैली पर की पुष्पवर्षा

    Bharat band in rajasthan: टोंक (tonk news) जिले में मुस्लिम समाज ने एससीएसटी आरक्षण के बदलाव के विरोध में निकल रही रैली का समर्थन करते हुए उनके लिए अल्पाहार की व्यवस्था की और रैली पर फूल बरसाए. इनपुट: मनोज तिवारी

  • 12:23 PM • 21 Aug 2024

    Bharat band 2024: टोंक में रोडवेज बसों के पहिए थमें

    Bharat band in rajasthan: भारत बंद के चलते सूना पड़ा मुख्यालय का केंद्रीय बस स्टैंड. नहीं चलीं एक भी रोडवेज बस. इनपुट: मनोज तिवारी

  • 11:56 AM • 21 Aug 2024

    Bharat Bandh in Dholpur : भारत बंद के बीच धौलपुर में ज्यादातर दुकानें खुली मिली

    Bharat Bandh in Dholpur : धौलपुर में भारत बंद के दौरान मिलाजुला असर दिखा है. बाजार में ज्यादातर दुकानें खुली मिली. हालांकि भारत बंद के मद्देनजर रोडवेज बसों का संचालन बन्द है और एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

  • 11:21 AM • 21 Aug 2024

    Bharat Bandh in Kota : भारत बंद के चलते कोटा में बंद रहेंगी शराब की दुकानें

    Bharat Bandh in Kota : भारत बंद के मद्देनजर कोटा के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने शराब की दुकानें पूरे दिन बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. 

  • 10:56 AM • 21 Aug 2024

    Bharat Bandh in Tonk : भारत बंद के चलते सूना पड़ा केंद्रीय बस स्टैण्ड, नहीं चली एक भी रोडवेज बस

    Bharat Bandh in Tonk : टोंक में भी भारत बंद का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. भारत बंद के चलते मुख्यालय का केंद्रीय बस स्टेण्ड सूना पड़ गया और बुधवार को एक भी रोडवेज़ बस नहीं चली.

  • 10:33 AM • 21 Aug 2024

    Bharat Bandh in Jaipur : जयपुर के बाजारों में पसरा सन्नाटा, यातायात भी हुआ बाधित

    Bharat Bandh in Jaipur : अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमिलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को 'भारत बंद' का आह्वान किया था. जयपुर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है जिसके चलते बाजारों में सन्नाटा पसर गया है. बंद के समर्थन में बड़ी रैली रामनिवास बाग से शुरू होगी जो चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, एमआई रोड होते हुए रामनिवास बाग में आकर खत्म होगी. इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा. शहर में बंद को लेकर इन रैलियों की वजह से यातायात भी बाधित हो रहा है.

  • 10:15 AM • 21 Aug 2024

    Bharat Bandh in Baran : बारां में नहीं खुली दुकानें, प्रशासन अलर्ट मोड पर

    Bharat Bandh in Baran : बारां शहर में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों से अपील की है कि सभी सामाजिक संगठन और व्यापारिक संगठन एक दूसरे का सहयोग करते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखें. किसी भी तरह की अफवाहें न फैलाई जाए और शांति व्यवस्था बनाए रखें. एसपी ने कहा अगर कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगाड़ेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसके साथ ही बारां में भारत बंद के दौरान अस्पताल, मेडिकल, लैब और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी. दूध डेयरी, पेट्रोल पंप, बैंक, सभी तरह के सरकारी कार्यालय भी खुले रहेंगे. कंटेंट: राम मेहता

  • 09:44 AM • 21 Aug 2024

    Bharat Bandh in Alwar : अलवर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, कॉलेज की परीक्षा भी निरस्त

    Bharat Bandh in Alwar : अलवर में भारत बंद के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है. इसके चलते स्कूल, कॉलेज और बाजार भी बंद है. अलवर में बंद के मद्देनजर कॉलेज की परीक्षा को भी निरस्त किया गया है. 

     कंटेंट: हिमांशु शर्मा

  • 09:43 AM • 21 Aug 2024

    Bharat Bandh: भारत बंद को लेकर किरोड़ीलाल मीणा ने विपक्ष पर साधा निशाना

    Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद (Bharat Bandh on 21 August) के आह्वान पर राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता (BJP Senior Leader) किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है जिससे सियासी बवाल मच गया है. भारत बंद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) ने कहा कि भारत बंद करवाना बेतुका है, बंद करवाने वाले राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि देश में क्रीमीलेयर को लेकर जिस तरह से व्यवहार चल रहा है, इसमें वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ है. 

     

     

     

  • 09:40 AM • 21 Aug 2024

    Bharat Bandh: SC-ST आरक्षण को लेकर आज भारत बंद: जयपुर समेत 16 जिलों में नहीं खुले स्कूल

    Bharat Bandh: अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसका प्रदेश में सुबह-सुबह मिलाजुला असर दिख रहा है. इसे देखते हुए जयपुर समेत 16 जिलों में स्कूल भी नहीं खुले हैं. भरतपुर में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट भी बंद रहेगा. इस वक्त चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और लोगों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. प्रदेशभर के अधिकतर जिलों में बाजार न खुलने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT