प्यार को पाने के लिए सरहद पार कर राजस्थान आ गई बांग्लादेशी महिला, प्रेमी का परिवार है परेशान

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Another seema haider case in shri ganganagar: सोशल मीडिया पर संपर्क और फिर भारत आ पहुंची सीमा हैदर (seema haider) की कहानी ने हर किसी का ध्यान खींचा. यह मामला सुर्खियां बटोर ही रहा था कि भिवाड़ी की अंजू (anju) पाकिस्तान पहुंच गई. ठीक ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. जब सोशल मीडिया पर लंबी बातचीत और प्रेम में पड़ने के बाद एक बांग्लादेशी महिला सरहद पार करके राजस्थान (rajasthan news) आ गई. यह महिला श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में आ पहुंची है. यह पूरा मामला है रावला थाना इलाके में बॉर्डर एरिया के पास गांव 13 डीओएल का. जब पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव 13 डीओएल में रोशन पुत्र हंसा सिंह से मिलने के लिए एक बांग्लादेशी महिला आई है. इस सूचना के बाद पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया. पुलिस बांग्लादेशी महिला और गांव के युवक को थाने ले आई. फिलहाल दोनों से पुलिस पूछताछ की जा रही है.

इस पूरे मामले को लेकर खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है. वहीं, थाने में पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस महिला को सीआईडी समेत तमाम एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ से भी गुजरना होगा.

पुलिस ने बताया कि इस विदेशी महिला की दोस्ती गांव के युवक रोशन से हुई. जिसके बाद वह वीजा लेकर उससे मिलने के लिए गांव में पहुंच गई. हबीबा बांग्लादेश के ढाका की रहने वाली है. पुलिस महिला से बॉर्डर एरिया में आने के संबंध में पूछताछ कर रही है. रायसिंहनगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर बूटोलिया ने इस बात की पुष्टि की है. बता दें कि बॉर्डर एरिया में विदेशी व्यक्तियों के आने-जाने पर रोक है.

शादीशुदा है रोशन, 7 महीने का बेटा भी

हबीबा बांग्लादेश से कोलकाता दिल्ली होते हुए बीकानेर पहुंची थी. हबीबा ने इसकी सूचना पहले रोशन को दी थी. रोशन के परिजनों ने बताया कि जैसे ही हबीबा 3 सितंबर की सुबह बीकानेर पहुंची. रोशन भी उसे लेकर शाम तक गांव पहुंच गया. रोशन की मां कृष्णा बाई पत्नी हंसा सिंह ने बताया कि रोशन की शादी 2 साल पहले हुई थी. उसका करीब 7 महीने का एक बेटा भी है. रोशन की पत्नी सोमा बाई 3 सितंबर को ही सुबह सिरसा में किसी पूजा में शामिल होने के लिए गई हुई है.

ADVERTISEMENT

हबीब वापस नहीं जाना चाहती बांग्लादेश

रोशन की मां कृष्णा भाई ने बताया कि जब उनके घर आई तो वह हिंदी में बात कर रही थी. उसे पंजाबी भाषा समझ में नहीं आ रही थी. हबीबा ने बताया कि वह वापस बांग्लादेश नहीं जाना चाहती है, उसके पास टूरिस्ट वीजा है और वह भारत में ही रहना चाहती है. हबीबा ने रोशन के परिजनों को बताया था कि बांग्लादेश में घर से आ जाने के कारण उसकी काफी बदनामी हो गई है. इसलिए वह वापस अपने देश नहीं जाना चाहती.

इनपुटः हरदेव जेठा

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ेंः एक्ट्रेस परिणीति और AAP नेता राघव चड्‌ढा उदयपुर में इस दिन लेंगे 7 फेरे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT