weather: कोटा, उदयपुर और भरतपुर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया झमाझम बारिश का अलर्ट

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

rajasthan weather today: कोटा, भरतपुर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया झमाझम बारिश का अलर्ट (तस्वीर: मिलिंद शेलटे, इंडिया टुडे.)
rajasthan weather today: कोटा, भरतपुर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया झमाझम बारिश का अलर्ट (तस्वीर: मिलिंद शेलटे, इंडिया टुडे.)
social share
google news

rajasthan weather today: अगस्त के आखिरी सप्ताह में मानसून (mansoon) ब्रेक के बाद एक बार फिर कोटा (kota news), उदयपुर (udaipur news), भरतपुर (bharatpur news), अजमेर (ajmer news), जयपुर (jaipur news) और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मौसम ने रुख बदला है. मौसम विभाग के मुताबिक इन संभागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक एक परिसंचरण तंत्र ओड़िशा, छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है. 8 सितंबर को मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है.

इन जिलों में 9 सितंबर तक बारिश

कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां 9 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. 10 सितंबर से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी और केवल पूर्वी राजस्थान में छुटपुट बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. 13-14 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने व कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

पश्चिमी राजस्थान में बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो-तीन दिन पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर जिलों में अधिकतम तापमान औसत से 2-5 डिग्री सेंटीग्रेट अधिक रहने की प्रबल संभावना है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पिछले 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में डूंगरपुर के गलियाकोट में 6 सेमी, झालरापाटन में 3 सेमी, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट और छोटी सादड़ी में 3 सेमी, डूंगपुर के चिकली, बांसवाड़ा के दानपुर और कुशलगढ़ में 3 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा अलवर के कठूमर, डूंगरपुर के सागवाड़ा और धंबोला, झालावाड़ के असनावर, प्रतापगढ़ के अरनोद और धारियाबाद, बांसवाड़ा के भूंगरा व घाटोल के अलावा टोंक, बारां और उदयपुर जिले में बारिश ने मौसम खुशनुमा किया. वहीं पश्चिमी राजस्थान में पाली और जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं 1 सेमी से कम बारिश दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में झमाझमा बारिश का दौर, 20 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT