Rajasthan election 2023: CM गहलोत ने बताया, कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

CM Gehlot told when the first list of Congress candidates will come: CM गहलोत ने बताया, कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
CM Gehlot told when the first list of Congress candidates will come: CM गहलोत ने बताया, कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
social share
google news

CM Gehlot told when the first list of Congress candidates will come: राजस्थान (rajasthan news) में चुनाव की डेट तय हो जाने के तुरंत बाद बीजेपी ने उम्मीदवारों (rajasthan BJP candidate first list) की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इधर कांग्रेस पार्टी में भी उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर हलचल तेज हो गई है. अब लोग जानना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी पहली लिस्ट कब जारी करेगी. इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 18 अक्टूबर तक लिस्ट फाइनल होगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रक्रिया अभी शुरू हुई है. 18 अक्टूबर के आसपास, जब केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शुरू होगी, तभी हम चीजों (राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों) के लिस्ट को अंतिम रूप दे पाएंगे. तभी बता पाऊंगा कि लिस्ट फाइनल कब होगी.

7 सांसदों को उतारकर BJP ने मान ली हार

अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने 7 सांसदों को उतारकर पहले ही हार मान ली है. इतिहास में किसी भी राज्य में 7 सांसदों को मैदान में नहीं उतारा गया होगा. ये लोग (बीजेपी) राजस्थान की सरकार नहीं गिरा सके, ये दर्द इनके दिल के कोने में छिपा है और बार-बार बाहर आ जाता है.

जातिगत जनगणना पर बोले गहलोत

राहुल गांधी ने कहा कि ये हमारी गलती है कि हम पहले जाति आधारित जनगणना नहीं करा सके. जिस तरह हम महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में खड़े हुए, उसी तरह उन्हें (भाजपा) भी जाति-आधारित जनगणना के विचार का समर्थन करना चाहिए. हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे जल्द ही लागू करेंगे.

ADVERTISEMENT

सरकार बदलते ही बंद हो जाती हैं योजनाएं

हमें गांवों से जो फीडबैक मिल रहा है वह बहुत अच्छा है. हमारे सुशासन के कारण हम राजस्थान की जनता से हमें दोबारा सत्ता में लाने की अपील करना चाहते हैं. गुड गवर्नेंस के आधार पर हम पब्लिक से अपील करेंगे कि हमें एक और मौका दें, जिससे हम बता सकें कि सरकार रिपीट करने के क्या फायदे हैं? नहीं रिपीट करने के क्या नुकसान हैं.

यह भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

सचिन पायलट ने Rajasthan में चुनाव को लेकर कर दी ये भविष्यवाणी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT