जैसलमेर: मरू महोत्सव की तीसरे दिन रही जबरदस्त धूम, अद्भुत प्रतियोगिताओं ने दर्शक को किया रोमांचित

विमल भाटिया

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

3rd Day of Maru Mahotsav: देश-दुनिया भर में मशहूर मरू महोत्सव के चार दिवसीय आयोजनों के तीसरे दिन शनिवार को महोत्सव की अधिकांश गतिविधियां शहर के डेडानसर मैदान में केन्द्रित रही. जहां रेगिस्तान के जहाज ऊंटों से जुड़ी कई स्पर्धाओं ने हजारों दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं रोमांच और साहस भरे करतबों से परिचय कराया. इसमें वायु सैनिकों के पराक्रम और कलात्मक शौर्य प्रदर्शन के साथ ही लोक कलाकारों द्वारा दी गई मनोहारी प्रस्तुतियों ने अभिभूत किए रखा.

डेडानसर में मेले का उल्लास नजर आया
मरु महोत्सव के तीसरे दिन के विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीयों और देशी-विदेशी सैलानियों में जबर्दस्त उत्साह लहराता रहा. डेडानसर मैदान में मेले जैसा माहौल बना रहा. विदेशी पर्यटकों ने सभी कार्यक्रमों को उत्सव से देखा एवं चिरस्थायी याद के लिए अपने कैमरों में कैद किया.

डेडानसर में आयोजित समारोह के दौरान जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला कलक्टर टीना डाबी, सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा क्षेत्रीय मुख्यालय उतर अषीम व्यास, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल सहित आर्मी के अधिकारियों के साथ ही अच्छी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी व स्थानीय वाशिंदे उपस्थित थे.

ADVERTISEMENT

कैमल टेटू शो रहा आकर्षण का केन्द्र
सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा मनोहर सिंह खिंची के नेतृत्व में ‘कैमल टेटू शो’ की शानदार प्रस्तुति दी गई. इसमें रेगिस्तान के जहाज द्वारा खिंची के नेतृत्व में अतिथियों को सलामी दी गई. वहीं सीमा सुरक्षा बल के सजे-धजे बांके जवानों ने ऊंटों पर विश्व के आठवें अजूबे माउण्टेन बैंड की राजस्थानी गीतों की मधुर स्वर लहरियों पर विभिन्न प्रकार के करतब प्रस्तुत किए गए, जिसको देखकर सभी दर्शक अचम्भित से रह गए. इस शो में चार-चार ऊंटों की क्रॉसिंग, 12-12 ऊंटों की क्रॉसिंग के साथ ही लहरिया फोर्मेशन, पीपल के पते का फोर्मेशन, जलेबी फोर्मेशन की शानदार प्रस्तुति दी एवं दर्शकों की वाहवाही लूटी. यहां पर सीमा सुरक्षा बल के आरकेस्ट्रा टीम द्वारा राजेन्द्र दमामी के नेतृत्व मे हम ‘सीमा के प्रहरी है, फिदा इस पर हो जाएंगे’ गीत की प्रस्तुति दी.

साहसिक रही एयर वॉरियर ड्रील
एयरफोर्स के जाबांजों द्वारा साहसिक एवं शारीरिक सन्तुलन को बनाएं रखते हुए ‘एयर वॉरियर ड्रील’ की रोमांचक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी दर्शक अचम्भित से रह गए. टीम के प्रभारी विंग कमाण्डर कुनाल खन्ना एवं स्क्वाड्रन लीडर राजदीप सिंह के निर्देशन में टीम लीडर विक्रम के नेतृत्व में अपने हाथों में साढ़े पांच किलों वजन की राईफिल को खिलौने की तरह चलाकर सभी दर्शकों के रोंगटे खड़े करवा दिये.

ADVERTISEMENT

पणिहारी मटका रेस रही रोचक
महोत्सव के दौरान महिलाओं के मध्य पणिहारी मटका रेस का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाएं अपने सिर पर इडाणि रखकर पानी से भरा मटका लेकर निर्धारित स्थल पर पहुंची. इस दृश्य को देख पूरा मैदान हंसी से खिल उठा. इस प्रतियोगिता में जैसलमेर की पुष्पा विश्नोई प्रथम, फलोदी की राजा विश्नोई द्वितीय व जोधपुर की सीमा देवी तृतीय स्थान पर रही.

ADVERTISEMENT

रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता भी रही बेहतरीन, भारतीय टीम वर्षों बाद रही विजेता
महोत्सव के दौरान भारतीय एवं विदेशी पुरूष व महिलाओं के मध्य रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता हुई. जिसमें दोनों टीमों ने अपने दम का जोर लगाया. पुरूष टीम में वर्षों बाद भारतीय टीम 2-0 से विजेता रही, वहीं महिला टीम ने 2-1 से भारतीय महिला टीम विजेता रही.

ऊंट श्रृंगार में सजे-धजे थे ऊंट
इस दौरान ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता का भी बेहतरीन आयोजन हुआ, जिसमें रेगिस्तान के जहाज को पूर्ण रूप से सजाया गया. निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार गिरधारीराम का ऊंट प्रथम, नवाब खां का ऊंट द्वितीय एवं होटल पेरेडाईज के मीरे खां का ऊंट तृतीय स्थान पर रहा.

शान-ए-मरूधरा भी रही रोचक प्रतियोगिता
महोत्सव में शान-ए-मरूधरा प्रतियोगिता भी रोचक रही एवं सभी दर्शकों ने उत्साह से देखा. इसमें राजेन्द्र सिंह प्रथम, जेठू सिंह द्वितीय एवं रमेशाराम तृतीय रहा.

कैमल पोलो मैच में पोलो संघ की टीम रही विजेता
भारतीय कैमल पोलो संघ के तत्वावधान में अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में कैमल पोलो संघ की टीम व सीमा सुरक्षा बल की टीम के बीच पोलो मैच का आयोजन हुआ. इसमें कैमल पोलो संघ की टीम 1-0 से विजेता रही.

कबड्डी मैच का आयोजन
यहां पर जिला कबड्डी संघ एवं एसबीके महाविद्यालय की टीम के मध्य शानदार कबड्डी मैच का आयोजन हुआ. इसमें जिला कबड्डी संघ की टीम विजेता रही. जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अमरदीन फकीर, सचिव चन्दन सिंह भाटी व मैनेजर राजेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में इस मैच का आयोजन हुआ.

अपनी ही पार्टी पर फूटा किरोड़ीलाल मीणा का गुस्सा, बोले- आंदोलन में बीजेपी मेरे साथ नहीं

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT