विधानसभा चुनाव से पहले 3 IAS, 2 IPS और 336 RAS के हुए ट्रांसफर, जयपुर का पुलिस कमिश्नर भी बदला

ADVERTISEMENT

विधानसभा चुनाव से पहले 3 IAS, 2 IPS और 336 RAS के हुए ट्रांसफर, जयपुर का पुलिस कमिश्नर भी बदला
विधानसभा चुनाव से पहले 3 IAS, 2 IPS और 336 RAS के हुए ट्रांसफर, जयपुर का पुलिस कमिश्नर भी बदला
social share
google news

Rajasthan government transferred 336 RAS officers: राजस्थान (Rajasthan News) सरकार ने विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले सोमवार देर रात 3 IAS, 2 IPS और 336 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर (RAS Transfer List) कर दिए. इनमें आनंद श्रीवास्तव की जगह बीजू जॉर्ज जोसफ को जयपुर पुलिस का नया मुखिया बनाया है. वहीं 3 आईएएस भानु प्रकाश को शासन सचिव गृह, सरवण कुमार को आयुक्त विभागीय जांच और उर्मिला राजोरिया को संभागीय आयुक्त बीकानेर लगाया गया है.

इसके आलावा 336 RAS अधिकारियों के तबादलों में जयपुर जिला आबकारी अधिकारी के पद पर डॉ. प्रवीण कुमार को लगाया है. वहीं गजेंद्र सिंह राठौड़ को राजस्व अपील अधिकारी, मातादीन मीणा को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग, जुगल किशोर को संयुक्त शासन सचिव UDH, अजीत सिंह को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर, ब्रजेश कुमार को सचिव हाऊसिंग बोर्ड सहित अन्य RAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

बीजू जॉर्ज जोसफ भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के रहे थे सुरक्षा प्रभारी

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जयपुर पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव हुआ है. राज्य सरकार ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा प्रभारी रहे बीजू जॉर्ज जोसफ को जयपुर पुलिस कमिश्नर बनाया है. सोमवार देर रात जारी हुए आदेश में साढ़े चार साल से जयपुर कमिश्नर के पद पर रहे आईपीएस आनंद श्रीवास्तव का तबादला कर उन्हें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बना दिया गया. अब उनके हाथ में प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री गहलोत के गृह जिले में रह चुके हैं कमिश्नर

1995 बैच के आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसफ जुलाई 2020 से राजस्थान पुलिस मुख्यालय में एडीजी विजिलेंस के पद पर थे. इससे पहले 2011 से 2013 तक जयपुर पुलिस के एडिशनल कमिश्नर रहे. साथ ही मार्च 2013 से अगस्त 2013 तक जोसफ के पास कार्यवाहक कमिश्नर का भी अच्छा अनुभव रहा है. यही नहीं, वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर कमिश्नरेट के कमिश्नर रहे चुके है. यही वजह है कि जयपुर पुलिस कमिश्नर की रेस में वह सबसे आगे थे. इसके आलावा एडीजी विजिलेंस रहते हुए उनके पास हर एक पुलिसकर्मी का लेखा जोखा भी है और वो उनकी कार्यप्रणाली से भी वाकिफ है. इससे उन्हें जयपुर कमिश्नरेट को चलाने में काफी मदद मिलेगी.

53 RPS अफसरों का भी हुआ तबादला

राजस्थान पुलिस मुख्यालय से 53 RPS अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी हो गई है. इसमें कई पुलिस सर्किल के सीओ भी बदले गए है. राजस्थान में इतनी बड़ी संख्या में हुए अधिकारियों के तबादलों को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा सकता है. चुनाव से पहले यह ब्यूरोक्रेसी में गहलोत सरकार का बड़ा बदलाव है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:
Exclusive: चर्चित IPS पंकज चौधरी ने बताया RPSC की ‘गंदगी’ को साफ करने का फॉर्मूला

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT