कोटा में 1442 करोड़ की लागत से बने चंबल रिवर फ्रंट पर हुआ विवाद, जानें क्या है इसकी खासियत

चेतन गुर्जर

ADVERTISEMENT

कोटा में बने विशाल चंबल रिवर फ्रंट पर विवाद, जानें क्या है इसकी खासियत
कोटा में बने विशाल चंबल रिवर फ्रंट पर विवाद, जानें क्या है इसकी खासियत
social share
google news

Kota Chambal River Front: राजस्थान के कोटा (Kota News) में हजारों करोड़ रुपये की लागत से बने विशाल चंबल रिवर फ्रंट (Chambal River Front) का आज लोकार्पण कर उसे जनता को समर्पित कर दिया गया. लेकिन उद्घाटन के साथ ही चंबल रिवर फ्रंट पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) ने आरोप लगाया है कि चंबल रीवर फ्रंट का निर्माण सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों का खुला उल्लंघन है. लेकिन आज हम बताते हैं कि सरकार के जिस बेशकीमती प्रोजेक्ट पर विवाद हो रहा है उसकी खासियत क्या है?

कोटा में 1442 करोड़ से करीब 6 किमी लंबा चंबल रिवर फ्रंट बनाया गया है. यह दुनिया का इकलौता हैरिटेज रिवरफ्रंट है. इसके अलावा 450 करोड़ खर्च कर कोटा को सिग्नल फ्री शहर बनाया गया जिसके लिए अंडरपास, फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड जैसी मूलभूत सुविधाओं का निर्माण किया गया है. 

चंबल नदी के किनारे बसी बस्तियां हुईं बाढ़ मुक्त

कोटा बैराज से नयापुरा पुलिया तक 2.75 किमी की लंबाई में चंबल नदी के दोनों तटों पर 1442 करोड़ रुपए की लागत से चंबल रिवर फ्रंट को विकसित किया गया है. परियोजना के निर्माण से चंबल नदी के किनारे बसी सभी बस्तियां बाढ़ से मुक्त हो चुकी है तथा इसके अंतर्गत चंबल नदी में बैराज के डाउनस्ट्रीम में गिर रहे समस्त गंदे नालों के पानी को शोधित करने का काम किया जा रहा है. शोधित जल को फिर से नदी में डाला जा रहा है जिससे चंबल का शुद्धिकरण भी हो रहा है.

दीपिका-रणवीर को बनाया ब्रांड एंबेसडर

रिवर फ्रंट के दोनों तटों पर 27 घाटों का निर्माण किया गया है. चंबल रिवर फ्रंट भारत में विकसित प्रथम हेरिटेज रिवर फ्रंट है यह परियोजना कोटा शहर में पर्यटकों को आकर्षित करेगी. इससे कोटा शहर में रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध होंगे तथा कोटा की अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा मिलेगा. देश दुनिया में रिवर फ्रंट का प्रमोशन करने के लिए यूआईटी ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को 1 साल के लिए ब्रैंड एंबेसडर भी बनाया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

चंबल रिवर फ्रंट के मुख्य आकर्षण

नयापुरा गार्डन- इसमें खूबसूरत बावड़ी उद्यान का निर्माण किया गया है. यह रिवर फ्रंट का प्रवेश द्वार है. इसमें पार्किंग स्थल भी विकसित किया गया है.

सिंह घाट- इसमें बांसवाड़ा मार्बल से बने 9 शेरों को लगाया गया है जिनका वजन लगभग 35 टन एवं आकर 15 फीट ऊंचा, 11 फीट लंबा एवं 6 फीट चौड़ा है. इसके मध्य में रानी महल बनाया गया है जिसमें फूड कोर्ट विकसित किया गया है. फसाड में व्यावसायिक दुकानों का निर्माण किया गया है.

ADVERTISEMENT

उत्सव घाट- इसमें बैंक्वेट हॉल, खूबसूरत छतरियां, कैस्केड स्टार फाउंटेन का निर्माण किया गया है.

ADVERTISEMENT

साहित्य घाट- साहित्य घाट में बांसवाड़ा मार्बल से खूबसूरत विशाल खुली किताब एवं पुस्तक महल का निर्माण किया गया है. फसाड में भूतल पर लाइब्रेरी एवं प्रथम तल पर कैफेटेरिया विकसित किया गया है.

रंगमंच घाट- इसमें एम्फिथियेटर के साथ ग्रीन रूम का निर्माण किया गया है एवं घाटों को पियानो के की-बोर्ड के रूप में विकसित किया गया है.

फव्वारा घाट- इसमें विश्व स्तरीय लाइनर फाउंटेन शो को विकसित किया गया है. फसाड में व्यावसायिक दुकानों एवं फूड कोर्ट का निर्माण किया गया है.

कनक महल – इसमें 6 टावर्स का निर्माण किया गया है जिस पर बने डोम्स पर गोल्डन कलर की टाइल्स लगाई गई है. इसमें वाटर पार्क में रेस्टोरेंट का निर्माण भी किया गया है.

छोटी-बड़ी समाज एवं दशावतार- छोटा समाज में अरोमा गार्डन एवं फाउंटेन लगाए गए हैं. बड़ी समाज में वृंदावन तुलसी वन एवं दशावतार की स्थापना की गई है.

महात्मा गांधी सेतु- रामपुर घाट पर पर्यटकों के आवागमन हेतु महात्मा गांधी सेतु का निर्माण किया गया है.

हाडोती घाट- फसाड में हाडोती की समृद्ध वास्तुशिल्प को अंकित किया गया है जिसमें बूंदी के तारागढ़ फोर्ट के मुख्य द्वार गणेश पोल का निर्माण किया गया है. हाडा रानी एवं पन्नाधाय की गन मेटल की मूर्तियां लगाई गई है. इसके अलावा 84 खभों की छतरी का निर्माण किया गया है.

विश्व मैत्री घाट- इस घाट पर विशाल बैकुंठ हॉल का निर्माण किया गया है. इसमें 10 मीटर व्यास के ग्लोब का निर्माण किया गया है जिसमें संपूर्ण विश्व समाहित है. इस घाट की थीम वन वर्ल्ड वन ड्रीम एवं भारतीय संस्कृति वासुदेव कुटुंबकम पर आधारित है. इसके फसाड में विश्व प्रसिद्ध वास्तु शिल्प का उपयोग किया गया है.

हाथी घाट- इसमें प्रकृति चट्टानों पर सफेद मार्बल के हाथी लगाए गए हैं एवं पीछे छतरियों के साथ फसाड बनाया गया है.

जुगनू घाट- इस घाट में एलईडी के फ्लोरा एंड फौना का निर्माण किया गया है. इसमें एक ओपन एमपी थिएटर भी बनाया गया है.

राजपूताना घाट- इस घाट में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों जैसे मेवाड़, मारवाड़, डंडार, बागड़, हाडोती क्षेत्र की विभिन्न इमारतों की प्रतिकृतियां बनाई गई है. जैसे पोद्दार हवेली, जग मंदिर, जग निवास, गणगोरी घाट, हवा महल, गणेश पोल, सर्गासूली, विजय स्तंभ, ब्रह्मा मंदिर, रणकपुर पटवा हवेली आदि का निर्माण किया गया है.

शौर्य घाट- यह पश्चिमी छोर का प्रवेश द्वार है. इस चौक में पर्यटकों के लिए पार्किंग इन्फॉरमेशन सेंट्रल रेस्टोरेंट आदि की व्यवस्था की गई है.

रोशन घाट- इस घाट में इस्लामी वास्तुकला को दर्शाया गया है. इसके बीच में जन्नती दरवाजे का निर्माण किया गया है जिसमें जलती हुई 9 मसाले बनाई गई है.

वैदिक घाट- इस घाट पर पांच तत्वों का आभास कराते हुए भदौली शैली में पांच मंदिरों का निर्माण किया गया है.

नंदी घाट- इस घाट पर नंदी की 25 फीट लंबी, 15 फीट चौड़ी एवं 25 फीट ऊंची ऊंचाई की प्रतिमा लगाई गई है.

शांति घाट- इस घाट पर योग मुद्रा में इनविजिबल स्कल्पचर लगाया गया है जिसमें मानव शरीर के सातों चक्रों को दर्शाया गया है.

गीता घाट- गीता घाट में वियतनाम मार्बल की पत्रिका में गीता के संपूर्ण 81 अध्याय के समस्त 700 श्लोकों को तीन भाषाओं संस्कृत, हिंदी एवं अंग्रेजी में उकेरा गया है.

जवाहर घाट- इस घाट पर जवाहरलाल नेहरू का गन मेटल से बना फेस मास्क लगाया गया है जो कि 32 फीट ऊंचा और 25 टन वजनी है. मूर्ति की आंखों से पर्यटक पूर्वी तट के घाटों एवं चंबल माता की मूर्ति को निहार सकेंगे.

मुकुट महल- इसमें रिवर फ्रंट का भाव मॉडल संग्रहालय एवं व्यू प्वाइंट का निर्माण किया गया है.

गणेश पोल- इसमें दो विशालकाय मेहराबों का निर्माण किया गया है जिस पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है. फसाड को आगरा फोर्ट की तर्ज पर विकसित किया गया है जिसमें विप लॉन्च बनाया गया है.

मरू घाट- इस घाट पर गन मेटल की ऊंट की 6 प्रतिमाएं लगाई गई है. घाट में फसाद बोल के बीच उपलब्ध जमीन पर टेंट सिटी विकसित की जा रही है.

जंतर मंतर घाट- इस घाट पर जोडियक टावर का निर्माण किया गया है जिसमें 12 राशि चक्रों को दर्शाया गया है. फसाड पर विश्व प्रसिद्ध जयपुर की ब्लू पटरी वर्क एवं ग्लास टिकरी वर्क का कार्य किया गया है.

कोटा में विकसित किए गए चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनने जा रहे हैं. चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन के साथ ही देशवासियों को पर्यटन स्थलों की सौगात मिल गई है. वहीं बॉलीवुड सितारे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को ब्रैंड एंबेसडर बनाने से विश्व स्तर पर कोटा की पर्यटन स्थल के तौर पर पहचान और मजबूत होगी.

यह भी पढ़ें: SDM ऑफिस के सामने 19 गाय-भैंस लेकर अनशन पर बैठा किसान, सामने आई ये वजह

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT