Rajasthan Budget 2023: गहलोत ने पढ़ा पुराना बजट, पहली बार भाषण के दौरान सदन स्थगित

राजस्थान तक

10 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 10 2023 6:59 AM)

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान विधानसभा के बजट भाषण के दौरान पहली बार सदन स्थगित हो गया. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत पिछले साल का बजट पढ़ गए. जिसमें इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना समेत तमाम घोषणाओं को जिक्र था. इस पूरे मामले के बाद सीएम अशोक गहलोत बुरी तरह घिर गए. विपक्ष के हंगामे के […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान विधानसभा के बजट भाषण के दौरान पहली बार सदन स्थगित हो गया. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत पिछले साल का बजट पढ़ गए. जिसमें इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना समेत तमाम घोषणाओं को जिक्र था. इस पूरे मामले के बाद सीएम अशोक गहलोत बुरी तरह घिर गए. विपक्ष के हंगामे के चलते पहले 30 मिनट और फिर 15 मिनट के लिए सदन स्थगित हो गई.

दरअसल, गहलोत ने ठीक 11 बजे भाषण पढ़ना शुरू किया, लेकिन जैसे ही गहलोत ने पुराना बजट पढ़ा तो उनके पीछे बैठे कैबिनेट मंत्री महेश जोशी इधर-उधर देखने लगे. उन्हें शायद इस बात का अंदाजा हो गया था. जिसके बाद वह सीट से उठकर गए और जब वापस आए तो सीएम को टोका. जोशी से बात करने के बाद गहलोत भी चुप हो गए और इस दौरान उन्हें अपनी इस गलती का अंदाजा हो गया.

यहां पढ़िए Rajasthan Budget 2023 का पल-पल का अपडेट

तस्वीरः राजस्थान तकइस पूरी घटना के बाद गहलोत ने अपना भाषण रोका और सदन से माफी मांगी. जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. हालांकि इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी खुद भी विपक्ष से अपील करने लगे. उन्होंने सतीश पूनिया, कटारिया और राजेंद्र राठौड़ समेत तमाम नेताओं से शांत करने की अपील की, लेकिन हंगामा लगातार जारी रा. इस पर उन्होंने कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष के व्यवहार से दुखी हूं.

वहीं, इस पूरे मामले में भाजपा हमलावर है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए तंज कस दिया कि मुख्यमंत्री जी ने पुराना बजट पढ़ा, राजस्थान में अब बजट भी लीक.

इनपुटः जयकिशन शर्मा

    follow google newsfollow whatsapp