Weather: 25 जून से राजस्थान में होगी प्री मानसून बारिश! 27 से खुशनुमा होगा मौसम

राजस्थान तक

• 03:11 PM • 21 Jun 2023

Pre Monsoon rain update in Rajasthan: बिपरजॉय (Biparjoy) के बाद अब मानसून उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है. पूर्वी राजस्थान में 25 जून तक प्री मानसून बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. मौसम विभाग की मानें तो 27-28 जून तक कुछ जिलों में झमाझम बारिश शुरू होने के आसार हैं. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के […]

जयपुर, कोटा और उदयपुर के लिए मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

जयपुर, कोटा और उदयपुर के लिए मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

follow google news

Pre Monsoon rain update in Rajasthan: बिपरजॉय (Biparjoy) के बाद अब मानसून उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है. पूर्वी राजस्थान में 25 जून तक प्री मानसून बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. मौसम विभाग की मानें तो 27-28 जून तक कुछ जिलों में झमाझम बारिश शुरू होने के आसार हैं.

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक आगामी दो-तीन दिनों में मानसून के सक्रिय होने तथा पूर्वी भारत के राज्यों बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ व आसपास के यूपी के कुछ भागों में परिस्थितियां अनुकूल हैं. पश्चिमी राजस्थान में आगामी चार-पांच दिन अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने तथा केवल उत्तरी भागों में छुटपुट हल्की बारिश होने की सम्भावना है. पश्चिमी राजस्थान में 27-28 जून से बारिश की गतिविधियों में कुछ स्थानों पर बढ़ोतरी होने की संभावना है.

बिपरजॉय ने मचाई तबाही
पड़ोसी राज्य गुजरात के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर राजस्थान में देखने को मिला. बाड़मेर, जालोर, जोधपुर और पाली समेत कई हिस्सों में बारिश होने के साथ ही तबाही की तस्वीर भी नजर आई. शनिवार को माउंट आबू में 360 मिमी, आबूरोड़ में 203 मिमी, पिंडवाड़ा में 176, रेवदर में 243, शिवगंज में 315, सिरोही में 125.6 और देलदर 202 मिमी बारिश दर्ज हुई.

बिपरजॉय साइक्लोन की एंट्री के 36 घंटे बाद भी बाड़मेर (Barmer) में उसका कहर जारी रहा. जिले के बालोतरा, समदड़ी और सिवाना में भारी बारिश के कारण नदियां और डैम उफान पर हैं. रविवार को तीसरे दिन 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई तो दूसरी तरफ पानी के बहाव में एक व्यक्ति बह गया. वहीं धौलपुर में घर ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. तेज बारिश से कई जिलों में ब्लैकआउट के भी हालात रहे.

    follow google newsfollow whatsapp