Rajasthan Assembly News 2023: राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी के सरकारी मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफे से सियासी हलचल तेज हो गई है. इस्तीफे की वजह को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने एक व्यक्ति एक पद और 25 सितंबर की घटना पर कार्रवाई का परिणाम बताया है.
ADVERTISEMENT
अब रंधावा के इस बयान के बाद कैबिनेट मंत्री जोशी ने भी इशारों-इशारों में पायलट खेमे के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को उठा दिया है. महेश जोशी ने कहा कि रंधावाजी के बयान का मैं सम्मान करता हूं. मैंने एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के तहत मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा कि अब पेंडिंग मुद्दो पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि तीन महीने यानी विधानसभा सत्र शुरु होने से ठीक पहले ही इस्तीफा सौंप दिया था और मुख्यमंत्री जी से मुख्य सचेतक पद से मुक्त करने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि इस्तीफा मंजूर होने के बाद राहत महसूस कर रहा हूं. साथ ही कहा कि अगर मुख्य सचेतक पद से इस्तीफे को रंधावाजी कार्रवाई का हिस्सा बता रहे हैं तो अब बाकी अनुशासनहीनता के मामलों में भी कार्रवाई का इंतजार रहेगा.
गौरतलब है कि 25 सितंबर को कांग्रेस आलाकमान के भेजे गए पर्यवक्षेकों की ओर से सीएम हाउस पर बैठक बुलाई गई थी. जिसका विधायक दल ने बहिष्कार दूसरी बैठक में हिस्सा लिया. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक के मामले में धारीवाल के साथ महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया था. जिसके बाद तीनों नेताओं ने नोटिस का जवाब दे दिया था.
यह भी पढ़ेंः AAP प्रभारी बोले- गहलोत के खिलाफ बोलने की कटारिया को मिली सजा, बीजेपी ने की नाइंसाफी
ADVERTISEMENT