Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन मंगलवार को दौसा पहुंची. यहां डाक बंगले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग के बाद उन्होंने 5 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. इस दौरान अमृता धवन ने कहा कि सचिन पायलट मामले पर जल्द आलाकमान निर्णय लेगा.
ADVERTISEMENT
‘राजस्थान तक’ से खास बातचीत में अमृता धवन ने कहा कि संगठन को धरातल पर मजबूत करना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए हम हर जिले में हर विधानसभा क्षेत्र में जा रहे हैं और कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं. हमारे घर में कोई लड़ाई नहीं है हम एक हैं.
‘पायलट पर आलाकमान गंभीर’
कांग्रेस सह प्रभारी ने बताया कि सचिन पायलट और गहलोत के मामले को लेकर आलाकमान गंभीर है और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. सचिन पायलट की पदयात्रा पर उन्होंने पूरे माहौल पर आलाकमान की नजरे हैं. रंधावा ने भी अपनी बात कह दी है.
अमृता धवन ने कहा कि राजस्थान बीजेपी में भी लड़ाई है लेकिन सबको कांग्रेस की लड़ाई दिखाई देती है. मैं अभी-अभी राजस्थान आई हूं. यह काम आलाकमान का है. राजस्थान सरकार महंगाई से राहत दे रही है जिससे जनता बेहद खुश है.
यह भी पढ़ें: राजे ने भी किया भैरोसिंह शेखावत के किस्से का जिक्र, जानें क्या है पूरा मामला
ADVERTISEMENT