3 killed in road accident in Barmer: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer news) जिले में एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बोलेरो में 4 महिलाओं समेत 7 लोग सवार थे. ये लोग हेल्थ चेकअप करवाने के लिए अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. घटना बाड़मेर जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र जैसार गांव की बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र के जादूओ का तला गांव निवासी एक ही परिवार की 4 महिलाएं समेत 7 लोग बोलेरो में सवार होकर अस्पताल के लिए रवाना हुए ही थे कि गांव से दो किलोमीटर दूर बोलेरो पलटी खा गई.
इस हादसे में 40 वर्षीय पेमाराम पुत्र नगाराम, 50 वर्षीय विशनी देवी पत्नी पत्नी कालूराम और चौथीदेवी पत्नी नेमाराम की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं लूनीदेवी, मोहनलाल, भूराराम, नेनुदेवी गंभीर घायल हो गए. दो का इलाज चौहटन अस्पताल में चल रहा है. वहीं भूराराम और नेनुदेवी को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है.
परिवार के एक सदस्य की 5 दिन पहले हुई थी मौत
बताया जा रहा है कि इसी परिवार के सदस्य हेमाराम की गुजरात के सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मौत की संवेदना व्यक्त करने हेमाराम की सास भी आई हुई थी. इसी दौरान हेमाराम की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई थी. उसी के चेकअप के लिए अस्पताल जा रहे थे.
एक साथ 3 मौत से छाया परिवार में मातम
दुखद सड़क हादसे में परिवार की 2 महिलाओं समेत 3 की मौत के बाद गांव के मातम छा गया. दूसरी तरफ परिवार का रो -रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधाने के साथ घायलों की कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. इससे अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है.
ADVERTISEMENT