Jaipur: पुलिस कस्टडी में आरोपी युवक की मौत, पूछताछ के दौरान संगीन पिटाई की आशंका!

विशाल शर्मा

17 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 17 2023 3:58 AM)

Jaipur: जयपुर में पुलिस कस्टडी में एक चोर की मौत का मामला सामने आया है. जहां वाहन चोरी के एक केस में जयपुर पुलिस आरोपी चोर से पूछताछ कर रही थी. तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई. फिर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक चोर के खिलाफ चोरी के 8 मामले दर्ज […]

Jaipur: पुलिस कस्टडी में वाहन चोर की मौत, पूछताछ के दौरान संगीन पिटाई की आशंका!

Jaipur: पुलिस कस्टडी में वाहन चोर की मौत, पूछताछ के दौरान संगीन पिटाई की आशंका!

follow google news

Jaipur: जयपुर में पुलिस कस्टडी में एक चोर की मौत का मामला सामने आया है. जहां वाहन चोरी के एक केस में जयपुर पुलिस आरोपी चोर से पूछताछ कर रही थी. तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई. फिर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक चोर के खिलाफ चोरी के 8 मामले दर्ज हैं.

मामला जयपुर के प्रतापनगर पुलिस थाने का है, जहां बुधवार रात वाहन चोरी के मामले में खोह नागोरियान का रहने वाले वाहन चोर नितेश सोनी को पुलिस थाने लेकर पहुंची. तभी पुलिस कस्टडी के दौरान बुधवार दोपहर अचानक शुगर लेवल बढ़ जाने से उसकी तबीयत बिगड़ी गई. इसके बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे RUHS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया लेकिन हालत गंभीर होते देख डॉक्टर्स ने नितेश को सवाईमान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया. जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

शरीर पर जगह-जगह नील पड़ गई

जबकि सूत्रों के अनुसार मृतक नितेश सोनी को वाहन चोरी के मामले में जब प्रतापनगर पुलिस हिरासत में लेकर थाने लेकर पहुंची. तब पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान उसकी जमकर पिटाई की गई. इसी पिटाई के कारण उसके शरीर पर जगह-जगह नील पड़ गई.

पुलिसकर्मियों ने हॉस्पिटल में भर्ती करवाया

माना जा रहा है कि जमकर पिटाई के कारण ही नितेश की तबीयत खराब हुई. फिर निढाल होने पर घबराए पुलिसकर्मियों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां उसकी मौत हो गई. फिर देर रात आरोपी की मौत होने के बाद पुलिस के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई. फिलहाल मजिस्ट्रेट नियुक्त के बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

    follow google newsfollow whatsapp