स्पोर्ट्स किट की खरीद में भ्रष्टाचार! बहरोड़ विधायक बलजीत के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

Santosh Sharma

19 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 19 2023 9:54 AM)

Corruption in purchasing sports goods: बहरोड़ विधायक बलजीत यादव (MLA Baljeet Yadav) के विधायक कोटे से खरीदी गई करोड़ों रुपए की खेल सामग्री (sporting Goods) में 4.31 करोड़ का घोटाला और जीएसटी चोरी जांच में धांधली मिलने पर सभी निविदाएं निरस्त कर दी गई हैं. साथ ही इस मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ भी […]

खेल साम्रगी खरीद में भ्रष्टाचार! बहरोड़ विधायक बलजीत यादव की बढ़ेगी मुश्किलें! कार्रवाई के आदेश जारी

खेल साम्रगी खरीद में भ्रष्टाचार! बहरोड़ विधायक बलजीत यादव की बढ़ेगी मुश्किलें! कार्रवाई के आदेश जारी

follow google news

Corruption in purchasing sports goods: बहरोड़ विधायक बलजीत यादव (MLA Baljeet Yadav) के विधायक कोटे से खरीदी गई करोड़ों रुपए की खेल सामग्री (sporting Goods) में 4.31 करोड़ का घोटाला और जीएसटी चोरी जांच में धांधली मिलने पर सभी निविदाएं निरस्त कर दी गई हैं. साथ ही इस मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. खेल निविदाओं में भ्रष्टाचार के आरोप विधायक और उनके नौकर पर भी लगाए गए थे. खेल सामग्री का ठेका विधायक के नौकर को दिया गया था.

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल ने बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक कोटे से खरीदी गई खेल सामग्री में घटिया सामग्री की खरीद में अनियमितता मानते हुए समस्त प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है. साथ ही इस मामले में दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

टेंडर में विशेषज्ञ शामिल नहीं

शासन सचिव ने निवेदायें निरस्त करने आदेश जारी करते हुए कहा की निविदा प्रक्रिया वित्तीय स्वीकृति जारी होने के दो माह बाद प्रारंभ की गई थी . निविदाओं में वित्त विभाग की अधिसूचना एवं राजस्थान लोक उपासना परदेशिता नियम की अवहेलना की गई है. विभागीय एसओपी के अनुसार एक करोड़ से अधिक की राशि के कार्यों के लिए तकनीकी स्वीकृति जारी करने के लिए मुख्य अभियंता ही जारी कर सकता है उन्हें ही यह शक्ति दी गई है.

खेल सामग्री की टेंडर करने के लिए गुणवत्ता के संबंध में विशेषज्ञ को शामिल नहीं किया गया. साथ ही भुगतान में जीएसटी इन्वॉयस में सामग्री का एचएसएन कोड 9506 दर्शाया गया है.जिसके अनुसार इस खेल सामग्री पर 12% जीएसटी लागू होती है परंतु यहां मात्र पांच प्रतिशत जीएसटी ही ली गई है. जिससे जांच में जीएसटी चोरी का मामला भी पकड़ा गया है.

सरकार ने बनाई थी जांच कमेटी

यह मामला उजागर होने के बाद कांग्रेस नेता संजय यादव के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद राज सरकार के द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें राजस्थान पर्यटन विकास निगम के निदेशक विजयपाल सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक परमेश्वर सिंह, अलवर जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेखा रानी व्यास और नीमराना एसडीएम मुकुट चौधरी को शामिल किया गया था. इनके द्वारा जांच के बाद रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई थी जिसके बाद अब कार्रवाई की गई है.

क्या है मामला

गौरतलब है कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने एमएलए कोटे से सरकारी स्कूलों के लिए खेल के सामान की खरीद की थी. जिस पर खरीदने वाली फर्म और सामान की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे थे. करीब 3 करोड़ रुपए से अधिक के ठेके ऐसी फर्म को दिए गए हैं जो हाथों-हाथ कुछ समय पहले ही रजिस्टर्ड हुई थी और उसके बाद उस फर्म को सामान खरीद कर सप्लाई करना बताया गया है.

फर्म ने नहीं जमा किया GST

फर्म के द्वारा कोई जीएसटी भी जमा नहीं कराई गई है. बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के द्वारा 19 स्कूलों को 9-9 लाख रुपए की अनुशंसा की गई. जिसमें वित्तीय स्वीकृति 16 फरवरी 2022 को जारी की गई. वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद शर्मा स्पोर्ट्स कंपनी के नाम की फर्म का 6 जून 2022 को रजिस्ट्रेशन हुआ था.

पेपर लीक करने वाले माफियाओं का करना चाहिए एनकाउंटर, अलवर में बोले MLA बलजीत यादव

    follow google newsfollow whatsapp