हमले के बाद एंबुलेंस से पहली बार राजस्थान पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, सभा में किया ये बड़ा ऐलान!

Suresh Foujdar

• 10:28 AM • 02 Jul 2023

Bhim Army Chief Chandrashekhar: हमले के बाद पहली बार भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद एंबुलेंस में सवार होकर शनिवार को राजस्थान के भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सामाजिक न्याय सम्मेलन में भाग लेकर सभा को संबोधित किया. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने सभा में ऐलान किया कि हम विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं इसलिए हम पर हमले […]

हमले के बाद एंबुलेंस से पहली बार राजस्थान पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, सभा में किया ये बड़ा ऐलान!

हमले के बाद एंबुलेंस से पहली बार राजस्थान पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, सभा में किया ये बड़ा ऐलान!

follow google news

Bhim Army Chief Chandrashekhar: हमले के बाद पहली बार भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद एंबुलेंस में सवार होकर शनिवार को राजस्थान के भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सामाजिक न्याय सम्मेलन में भाग लेकर सभा को संबोधित किया. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने सभा में ऐलान किया कि हम विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं इसलिए हम पर हमले हो रहे हैं. लेकिन अपने समाज के लिए मैं कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं.

चंद्रशेखर ने कहा, “अब समय आ गया है. चुनाव होने वाले हैं और कुछ दिन बाद जयपुर में भी हमारी एक विशाल जनसभा आयोजित होगी लेकिन चुनाव में हम सभी को मिलकर नेताओं को सबक सिखाना है. मुझ पर हमले हुए हैं मगर आप लोगों के हमेशा साथ खड़ा रहूंगा.”

दरअसल, चंद्रशेखर पर हुए हमले के विरोध में राजस्थान के भरतपुर में सम्मेलन का आयोजन कराया गया था जहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे.

हमले में बाल-बाल बचे थे चंद्रशेखर आजाद
गौरतलब है कि 28 जून को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ था. उनकी कार पर बदमाशों ने फायरिंग की थी जिसमें घायल हो गए थे. मामले में पुलिस ने हमलावरों के साथ उनकी गाड़ी को भी बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर: हरीश चौधरी का खेल खराब कर पाएंगे हनुमान बेनीवाल? 2018 में बिगड़ा था बीजेपी का गणित

    follow google newsfollow whatsapp