भीलवाड़ा: महिलाओं के गले से चेन लूटने वाला निकला RAC का बर्खास्त सिपाही

Pramod Tiwari

• 05:08 PM • 08 Jun 2023

Bhilwara Crime: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां महिलाओं का चेन लूटने वाला अरोपी पकड़ा गया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आरएसी का बर्खास्त सिपाही है. आरोपी के खिलाफ कोटा और झालावाड़ में 15 से ज्यादा संगीम जुर्म दर्ज हैं. आरोपी मार्च के महीने में भी भीलवाड़ा से एक […]

भीलवाड़ा: महिलाओं के गले से चेन लूटने वाला निकला RAC का बर्खास्त सिपाही

भीलवाड़ा: महिलाओं के गले से चेन लूटने वाला निकला RAC का बर्खास्त सिपाही

follow google news

Bhilwara Crime: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां महिलाओं का चेन लूटने वाला अरोपी पकड़ा गया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आरएसी का बर्खास्त सिपाही है. आरोपी के खिलाफ कोटा और झालावाड़ में 15 से ज्यादा संगीम जुर्म दर्ज हैं. आरोपी मार्च के महीने में भी भीलवाड़ा से एक महिला के गले से चेन झपटकर भाग गया था. अब जाकर आरोपी भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

सुभाष नगर थाना अधिकारी नंदलाल रिनवा ने बताया कि एक जून को सुबह पौने सात बजे एक महिला से लूट हो गई. महिला रोडवेज बस स्टैंड के पास गायत्री मंदिर से पति के साथ बाइक पर जा रही थी. तभी ही एक बाइक सवार महिला के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया तो अनुसंधान अधिकारी एसआई नरेश कुमार ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

इसी दौरान यह संदिग्ध लुटेरा दिखाई दिया. पुलिस ने लुटेरे का फोटो सभी थाना क्षेत्रों में भिजवाया. इसी सूचना पर कोटा पुलिस ने वहां के शातिर अपराधी जयकुमार शर्मा के होने का अंदेशा जताया. थाना अधिकारी ने बताया कि जांच अधिकारी ने कोटा पहुंचकर जयकुमार को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने भीलवाड़ा में महिलाओं के गले से चेन लूटने की घटनाएं स्वीकार कर लिया.

आरोपी जयकुमार पिछले 16 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. उसके खिलाफ कोटा झालावाड़ में पहले से ही दुष्कर्म, चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के 15 मुकदमे दर्ज हैं. उसने भीलवाड़ा में सुभाष नगर थाना क्षेत्र के अलावा मार्च के महीने में भीलवाड़ा की कोतवाली थाना क्षेत्र में भी एक महिला के गले से सोने की चेन लूटने की घटना भी स्वीकारी है.

गलत आचरण के कारण हुआ बर्खास्त
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि जयकुमार आरएसी का सिपाही था, लेकिन गलत आचरण के कारण उसे आरएसी से बर्खास्त कर दिया गया. उसके बाद वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया. उसके खिलाफ पहला मुकदमा साल 2017 में दर्ज हुआ. उसके खिलाफ अब तक कोटा में 12, झालावाड़ में 3 और भीलवाड़ा में 2 मुकदमे दर्ज हैं.

    follow google newsfollow whatsapp