Ajmer: गहलोत-पायलट गुट के नेताओं में ठनी! RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौर पर लगे यह आरोप

चंद्रशेखर शर्मा

• 05:18 AM • 17 Jun 2023

Ajmer:अजमेर में कांग्रेस की कलह अब खुलकर सड़क पर आ चुकी है. कांग्रेस नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप लगा रहे हैं. ताजा मामला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे से जुड़ा है. पूर्व मंत्री नसीम अख्तर पर दो दिन पहले बीडीओ […]

Ajmer: गहलोत-पायलट गुट के नेताओं में ठनी! RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौर पर लगे यह आरोप

Ajmer: गहलोत-पायलट गुट के नेताओं में ठनी! RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौर पर लगे यह आरोप

follow google news

Ajmer:अजमेर में कांग्रेस की कलह अब खुलकर सड़क पर आ चुकी है. कांग्रेस नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप लगा रहे हैं. ताजा मामला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे से जुड़ा है. पूर्व मंत्री नसीम अख्तर पर दो दिन पहले बीडीओ ने राजकाज में बाधा सहित अन्य आरोपों के साथ मुकदमा दर्ज करवाया था.

इस मुकदमे को लेकर शुक्रवार को नसीम अख्तर के समर्थकों ने अपनी ताकत दिखाते हुए प्रदर्शन किया. वहीं नसीम अख्तर के पति इन्साफ अली ने खुले शब्दों में RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि धर्मेंद्र सिंह राठौड़ की शिकायत पर ही स्थानीय कांग्रेस नेताओं पर मुक़दमे दर्ज किए जा रहे हैं.

20 जनों पर दर्ज हुआ था मुकदमे

नसीम अख्तर उनके पति इन्साफ अली और पुत्र सहित 20 जनों पर दर्ज मुकदमे को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नसीम अख्तर के समर्थकों ने एक तरफ तो अपनी ताकत दिखाई और वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की गुटबाजी को भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक किया. स्थानीय विजय लक्ष्मी पार्क में नसीम अख्तर के समर्थन में उनके सैकड़ों समर्थकों के ADM सिटी भावना गर्ग को ज्ञापन सौंपा.

कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा

पैदल मार्च करते हुए समर्थक कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां इन्साफ अली, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे महेंद्र सिंह रलावता, अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे हेमंत भाटी और पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन सहित अन्य प्रमुख नेताओं के साथ कलेक्टर भारती दीक्षित की अनुपस्थिति में ADM सिटी भावना गर्ग को ज्ञापन सौंपकर मुक़दमे को झूठा करार देते हुए वापस लिए जाने की मांग की.

RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौर पर आरोप

इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इंसाफ अली ने आरोप लगाया कि RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौर अजमेर में समानांतर कांग्रेस चलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन धर्मेन्द्र राठौर अजमेर से चुनाव लड़ने की मंशा के चलते जिस तरह से कांग्रेस नेताओं पर लगातार मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं और कांग्रेस नेताओं के द्वारा जो डिजायर की जाती है, उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं. उसे सहन नहीं किया जाएगा.

प्रभारी रंधावा ने दिया न्याय का आश्वासन

इन्साफ अली ने कहा कि इस मुकदमे के संबंध में कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने फोन पर नसीम अख्तर से बात की है और उन्हें आश्वस्त किया है कि इस मामले में वे किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.

दो गुटों में बटी कांग्रेस

गौरतलब है कि अजमेर कांग्रेस दो फाड में बटी हुई हैं. एक और जहां आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ और श्रीगोपाल बाहेती मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का झंडा बुलंद किये हुए है तो वहीं निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन, महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत जैन, नसीम अख्तर सहित अन्य नेता सचिन पायलट गुट से आते हैं. इस मुकदमे के पीछे भी धर्मेन्द्र राठौड़ की सक्रिय भूमिका का आरोप लगते हुए पायलट गुट के नेता एक मंच पर आ गए है.

यह हैं मामला

अजमेर में 13 जून को गांधी दर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. इसी दौरान महंगाई राहत कैंप की शिकायत लेकर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर सहित 20 लोग कैंप की व्यवस्थाओं को लेकर विरोध करने पहुंची थी. इसी दौरान अधिकारियों और कांग्रेस नेता श्रीगोपाल बाहेती और अन्य नेताओं तो जमकर तू-तू में में हो गई थी, जिसके बाद बीडीओ विजय सिंह चौहान ने सिविल लाइन थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया था.

    follow google newsfollow whatsapp