राहुल गांधी की एक ऐसी अपील कि मान गए गहलोत-पायलट! बोले- आलाकमान का हर फैसला मंजूर

Gehlot-Pilot United: कांग्रेस की बैठक देर रात खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आलाकमान की इस बैठक के घटनाक्रम को लेकर काफी जानकारी गुप्त रखी गई है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच मतभेद कम करने […]

Rajasthantak
follow google news

Gehlot-Pilot United: कांग्रेस की बैठक देर रात खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आलाकमान की इस बैठक के घटनाक्रम को लेकर काफी जानकारी गुप्त रखी गई है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच मतभेद कम करने की कोशिश की गई.

इंडिया टुडे ग्रुप की जानकारी के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर राहुल गांधी की मौजूदगी में गहलोत और पायलट से भावनात्मक अपील की गई थी. उन्हें कहा गया कि आगामी चुनाव के लिए अपने मतभेदों को अलग रखें.

राहुल ने अपील की है कि देश जिस तरह की आंतरिक लड़ाई का सामना कर रहा है, उससे किसी का भला नहीं होगा. सूत्रों की मानें तो राहुल अमेरिका जाने से पहले पहले इस मामले को सुलझाने लेना चाहते थे. हालांकि इस बैठक में कोई फॉर्मूला पेश नहीं किया गया, लेकिन दोनों को नए सिरे से शुरुआत करने को कहा गया. वहीं, आलाकमान को दोनों नेताओं ने भरोसा दिलाया कि वे एकजुट होकर रहेंगे. साथ ही नेतृत्व से कहा कि फॉर्मूले को लेकर उनका जो भी फैसला होगा, उसे दोनों नेता मानेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp