Gehlot-Pilot United: कांग्रेस की बैठक देर रात खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आलाकमान की इस बैठक के घटनाक्रम को लेकर काफी जानकारी गुप्त रखी गई है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच मतभेद कम करने की कोशिश की गई.
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे ग्रुप की जानकारी के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर राहुल गांधी की मौजूदगी में गहलोत और पायलट से भावनात्मक अपील की गई थी. उन्हें कहा गया कि आगामी चुनाव के लिए अपने मतभेदों को अलग रखें.
राहुल ने अपील की है कि देश जिस तरह की आंतरिक लड़ाई का सामना कर रहा है, उससे किसी का भला नहीं होगा. सूत्रों की मानें तो राहुल अमेरिका जाने से पहले पहले इस मामले को सुलझाने लेना चाहते थे. हालांकि इस बैठक में कोई फॉर्मूला पेश नहीं किया गया, लेकिन दोनों को नए सिरे से शुरुआत करने को कहा गया. वहीं, आलाकमान को दोनों नेताओं ने भरोसा दिलाया कि वे एकजुट होकर रहेंगे. साथ ही नेतृत्व से कहा कि फॉर्मूले को लेकर उनका जो भी फैसला होगा, उसे दोनों नेता मानेंगे.
ADVERTISEMENT