इजराइल-हमास युद्ध से राजस्थान चुनाव में किस पार्टी को मिलेगा फायदा? सर्वे में सामने आई ये बात

Survey On Rajasthan Election 2023: 7 अक्टूबर से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. इन देशों के बीच जारी जंग और मासूमों की हत्या पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है. बताया जा रहा है कि यह राजस्थान (rajasthan assembly election) में भी एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है. क्योंकि […]

इजराइल-हमास युद्ध से राजस्थान चुनाव में किस पार्टी को मिलेगा फायदा? सर्वे में सामने आई ये बात

इजराइल-हमास युद्ध से राजस्थान चुनाव में किस पार्टी को मिलेगा फायदा? सर्वे में सामने आई ये बात

follow google news

Survey On Rajasthan Election 2023: 7 अक्टूबर से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. इन देशों के बीच जारी जंग और मासूमों की हत्या पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है. बताया जा रहा है कि यह राजस्थान (rajasthan assembly election) में भी एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है. क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार ने इजराइल के पक्ष में खड़े होते हुए हमास के हमले को आतंकी हमला करार दिया है. वहीं कांग्रेस ने सरकार के बयान का विरोध न करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है. हाल ही में एक लेटेस्ट सर्वे करवाया गया है जिसमें बताया गया है कि इजराइल-हमास युद्ध से चुनाव में किस पार्टी को फायदा मिलेगा.

एबीपी सी वोटर के लेटेस्ट सर्वे के मुताबिक, राजस्थान के 38 फीसदी लोगों ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में इजरायल-हमास युद्ध भी एक मुद्दा बनेगा और इससे बीजेपी को फायदा मिलेगा. दूसरी तरफ 17 फीसदी लोगों ने कहा कि यह मुद्दा बनेगा और इससे कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा. वहीं 35 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इजराइल-हमास युद्ध चुनाव में मुद्दा नहीं बनेगा. इसके अलावा 10 फीसदी लोगों ने कहा कि वह इस पर कुछ बताने की स्थिति में नहीं है.

मुस्लिम समुदाय से जोड़कर देखा जा रहा है युद्ध का मुद्दा!

फिलिस्तीन और इजराइल का मुद्दा भारत में रहने वाले मुस्लिम समुदाय की भावनाओं से भी जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पूरी दुनिया में मुसलमान, यहूदी और इसाइयों के बीच अल-अक्सा मस्जिद को लेकर विवाद है. इस विवाद से भारत के मुसलमानों की भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं. इसलिए कोई भी पार्टी इस मुद्दे पर फिलीस्तीन के खिलाफ जाकर मुसलमानों के गुस्से का शिकार नहीं होना चाहती.

200 में से 59-69 सीटों पर सिमट जाएगी कांग्रेस: सर्वे

एबीपी सी वोटर के लेटेस्ट सर्वे के मुताबिक, राजस्थान की कुल 200 सीटों में से बीजेपी को 127-137 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 59-69 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं अन्य के खाते में 2-6 सीट जाती हुई नजर आ रही है. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 47 प्रतिशत, कांग्रेस को 42 प्रतिशत और अन्य को 11 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: गहलोत-पायलट में फिर हुई लड़ाई तो कांग्रेस को होगा बड़ा नुकसान? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

    follow google newsfollow whatsapp