टोंक में सचिन पायलट की रैली, समर्थकों ने लगाए ‘I Love u pilot’ के नारे

Sachin pilot’s nomination in tonk: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन आज पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (sachin pilot) ने अपना नॉमिनेशन भरा. टोंक निर्वाचन क्षेत्र से नॉमिनेशन फाइल करने से पहले पायलट ने श्री मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेवजी के दर्शन किए. उसके बाद प्रशासनिक कार्यालय पहुंचकर […]

Rajasthantak
follow google news

Sachin pilot’s nomination in tonk: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन आज पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (sachin pilot) ने अपना नॉमिनेशन भरा. टोंक निर्वाचन क्षेत्र से नॉमिनेशन फाइल करने से पहले पायलट ने श्री मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेवजी के दर्शन किए. उसके बाद प्रशासनिक कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ हजारों समर्थकों की भीड़ भी मौजूद थी.

उन्होंने कहा कि मुझे कहा गया है सभी को माफ करो और आगे बढ़ो, इसी लाइन पर मैं आगे बढ़ रहा है. सीएम फेस पर बात करते हुए उन्होंने एक बार फिर कहा कि चुनाव जीतने के बाद पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा, यह तो आलाकमान तय करेगा.

रघु शर्मा, प्रशांत बैरवा समेत कई विधायक रहे मौजूद

जब हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पायलट नॉमिनेशन भरने जा रहे थे तो समर्थकों और स्थानीय लोगों में उत्साह भी देखने लायक था. समर्थकों ने पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए. तब ही ‘आई लव यू पायलट’ के नारे भी सुनाई दिए. खास बात यह रही कि इस नामांकन रैली में पायलट समर्थक विधायक भी नजर आए. जिसमें विधायक डॉ. रघु शर्मा, प्रशांत बैरवा, राकेश पारीक, खिलाड़ी लाल बैरवा, टोंक प्रभारी अनिल चोपड़ा समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. नामांकन रैली के लिए उनके स्वागत में बाजार और शहर के मुख्य क्षेत्रों में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए.

    follow google newsfollow whatsapp