Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Election Results 2023) के 199 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. अशोक गहलोत सत्ता रिपीट करा पाने में नाकाम रहे और बीजेपी को प्रदेश में बहुमत मिल गया. बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा 8 निर्दलीय तीन बीएपी (भारतीय आदिवासी पार्टी), दो बीएसपी और 1-1 सीट पर आरएलडी, आरएलटीपी ने कब्जा किया है.
ADVERTISEMENT
लेकिन इस चुनाव में कैबिनेट मंत्री बुरी तरह से हार गए. कांग्रेस के कद्दावर नेता और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सिविल लाइंस सीट पर बुरी तरह हार गए. राजस्थान में चुनाव हारने वाले मंत्रियों की फेहरिस्त काफी लंबी है. नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई.
ये मंत्री नहीं बचा पाए सीट
खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, सालेह मोहम्मद, रामलाल जाट, परसादी लाल, उदयलाल आंजना, रमेश मीणा, भजनलाल जाटव, विश्वेंद्र सिंह और ममता भूपेश अपनी सीट बचा पाने में नाकाम रहे. साथ ही शकुंतला रावत, गोविंद राम मेघवाल, बीडी कल्ला, राजेंद्र सिंह यादव, भंवर सिंह भाटी, सुखराम विश्नोई और जाहिदा खान भी सीट नहीं बचा पाए.
ADVERTISEMENT