Phalodi satta bazaar: राजस्थान (rajasthan election 2023) समेत देश के 5 राज्यों में मतदान के बाद अब एग्जिट पोल (exit poll 2023) भी आ चुके हैं. जिसके बाद अलग-अलग आंकलन और कयासों का दौर जारी है. इसी बीच देश के प्रमुख सट्टा बाजार फलौदी (phalodi satta bazaar) में दोनो प्रमुख पार्टियों के एनालिसिस में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा हैं. सट्टा बाजार ने राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने का दावा प्रमुखता से कहा जा रहा है. जबकि मध्यप्रदेश में पहले जहां कांग्रेस सरकार की बात की जा रही थी, अब बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ आने की संभावना सट्टा बाजार में की जा रही हैं.
ADVERTISEMENT
फलौदी के प्रमुख सटोरिये के मुताबिक राजस्थान में सीटों को लेकर बीजेपी की कुछ सीटों में गिरावट देखी गई हैं. जहां पहले सट्टा बाजार में 120 से 122 सीटे आने का आंकलन कर रहा था. अब यह आंकलन घटकर 110 से 112 पर आ गया हैं. राजस्थान में बीजेपी सरकार की पूरी संभावना हैं. सट्टा बाजार में 110 सीटो का भाव 1 रुपया चल रहा है.
बीजेपी को मिल जाती 160 से ज्यादा सीटें!
सटोरियों के मुताबिक बीजेपी की 110 सीटों का आंकलन किया गया है. लेकिन पार्टी की इससे अधिक सीटें आ सकती है. सटोरियों के मुताबिक राजस्थान में वसुंधरा राजे के ही मुख्यमंत्री बनने की पूरी पूरी संभावना हैं. बाजार का अनुमान है कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चेहरा वसुंधरा राजे के चेहरे के रुप में प्रोजेक्ट ना कर एक बड़ी भूल की है. अगर बीजेपी वसुंधरा को प्रोजेक्ट करती 160 से ज्यादा सीटें मिल सकती थी.
गहलोत भी हो सकते हैं सीएम?
सटोरियो के मुताबिक एक्सिट पोल के बाद राजस्थान में कांग्रेस की सीटो में बढ़ोतरी सट्टा बाजार में देखी जा रही है. जहां पहले 68 से 70 सीटे कांग्रेस को आने की संभावना व्यक्त की जा रही थी. वहीं, एग्जिट पोल के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 75 से 77 हो गया हैं. वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि अगर कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही बनेंगे।
ADVERTISEMENT