रविंद्र सिंह भाटी की होगी जीत या करियर है दांव पर? फलोदी सट्टा बाजार ने जता दिया दावा

राजस्थान तक

• 09:09 AM • 28 Nov 2023

Phalodi satta bazar: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) के लिए मतदान होने के बाद अब घड़ी रिजल्ट की है. आगामी 3 दिसम्बर को रिजल्ट का इंतजार भी खत्म होगा. इन नतीजों से पहले ही फलोदी के सट्टा बाजार (Phalodi satta bazar) ने बता दिया कि किसकी सरकार बनेगी? सटोरियों ने एक सुर में कहा […]

रविंद्र सिंह भाटी जीतने के बाद इस पार्टी में जाएंगे, जारी किया अपना मेनिफेस्टो

रविंद्र सिंह भाटी जीतने के बाद इस पार्टी में जाएंगे, जारी किया अपना मेनिफेस्टो

follow google news

Phalodi satta bazar: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) के लिए मतदान होने के बाद अब घड़ी रिजल्ट की है. आगामी 3 दिसम्बर को रिजल्ट का इंतजार भी खत्म होगा. इन नतीजों से पहले ही फलोदी के सट्टा बाजार (Phalodi satta bazar) ने बता दिया कि किसकी सरकार बनेगी? सटोरियों ने एक सुर में कहा कि अब इस बार बहुमत बीजेपी को ही मिलेगा. वहीं, कई वीआईपी सीटों को लेकर भी दावा दे दिया है. इस बीच मारवाड़ा की सबसे हॉट सीट शिव विधानसभा पर रविंद्र सिंह भाटी की स्थिति को लेकर भी आंकलन दिया है.

सटोरियो के मुताबिक वर्तमान राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कई प्रमुख मंत्री चुनाव में फंसे हुए हैं और उनकी हारने की संभावना से इनकार करना मुश्किल है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अच्छे मार्जेन से जीत रहे हैं, जबकि बीडी कल्ला काफी संघर्ष की स्थिति में हैं.

भाटी मजबूत, दिव्या मदेरणा और हरिश चौधरी फंस गए!

कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओ में दिव्या मदेरणा, मानवेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, सोनाराम चौधरी, अमीन खांन और मेवाराम जैन काफी संघर्ष की स्थिति में हैं. पोकरण से विधायक और मंत्री सालेह मोहम्मद की स्थिति भी काफी कमजोर बताई जा रही हैं. जबकि बाड़मेर के शिव में भाजपा के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी की स्थिति काफी मजबूत बताई जा रही हैं.

500 सालों से चल रहा है बाजार, करोड़ों का लगता है सट्टा

गौरतलब हैं कि देश में एक ऐसा प्रमुख सट्टा बाजार फलौदी हैं, जहां पर पिछले 450 – 500 सालो से करोड़ों रुपए का सट्टा का व्यापार किया जाता है. फलोदी के प्रमुख सट्टा बाजार में इस बार राजस्थान में पुरानी परंपरा की तर्ज पर ही एक बार फिर बीजेपी सरकार की बात कही जा रही है. फलोदी सट्टे बाजार के अनुमान के मुताबिक राजस्थान में भाजपा को 120 से 122 सीटें व कांग्रेस को 65 से 70 सीट आने की संभावना व्यक्त की है. जबकि मध्यप्रदेश में दोनो प्रमुख पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना की जा रही हैं. जहां बीजेपी को 115-117 सीटें वहीं कांग्रेस को 114 से 116 सीटें आने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp