चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविंद्र भाटी के लिए उमड़ा जन सैलाब, वीडियो देखकर बीजेपी की बढ़ी टेंशन!

राजस्थान तक

• 12:28 PM • 23 Nov 2023

Crowd gathered for Ravindra Bhati: बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट (Shiv Assembly Seat) राजस्थान की सबसे हॉट सीटों में से एक बन गई है. इसकी वजह ये है कि कुछ ही दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी (Ravinder Singh Bhati) बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. […]

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविंद्र भाटी के लिए उमड़ा जन सैलाब, वीडियो देखकर बीजेपी की बढ़ी टेंशन!

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविंद्र भाटी के लिए उमड़ा जन सैलाब, वीडियो देखकर बीजेपी की बढ़ी टेंशन!

follow google news

Crowd gathered for Ravindra Bhati: बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट (Shiv Assembly Seat) राजस्थान की सबसे हॉट सीटों में से एक बन गई है. इसकी वजह ये है कि कुछ ही दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी (Ravinder Singh Bhati) बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था और उनके रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिससे बाकी पार्टियों में खलबली मच गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियोज के अलावा रविंद्र सिंह भाटी ने भी ‘X’ पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी सभा में भारी जनसैलाब नजर आ रहा है. कई वीडियो तो ऐसे हैं जिनमें हजारों की संख्या में जनता का हुजूम दिखाई दे रहा है. युवा नेता के साथ चल रही हजारों युवाओं की इस भीड़ ने कांग्रेस और बीजेपी जैसी बड़ी पार्टियों की टेंशन बढ़ा दी है.

भाटी के सामने 9 प्रत्याशी हैं मैदान में

भाटी के अलावा इस सीट पर 9 प्रत्याशी हैं लेकिन उसमें से 5 प्रत्याशियों के बीच ही कड़ी टक्कर मानी जा रही है. इनमें कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे जिलाध्यक्ष फतेह खान, कांग्रेस से 10वीं बार चुनाव लड़ रहे 84 साल के अमीन खान, बीजेपी से स्वरूपसिंह खारा और आरएलपी के जाल्मसिंह रावलोत शामिल हैं.

3 साल से कर रहे हैं चुनाव लड़ने की तैयारी

गौरतलब है कि रविंद्र सिंह भाटी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वह पिछले 3 साल से शिव विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे थे. वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बगावत करते हुए निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी का भाई बनकर जयपुर कौन आया? राजेंद्र गुढ़ा ने फिर खोले लाल डायरी के पन्ने

    follow google newsfollow whatsapp